एक पेड मॉ के नाम अभियान’’ अंतर्गत परिषद के कार्यपालक निदेशक महोदय द्वारा किया गया पौधारोपण
विदिशा
माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मान. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा इस अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में दिनांक 09 अगस्त 2024 को म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ.धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा जिला विदिशा में प्रवास के दौरान एक पेड मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
कार्यपालक निदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ पर्यावरण संरक्षण की की एक अनूठी पहल है। यह अभियान प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की महत्वपूर्ण कड़ी है।अभियान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सक्रिय सहभागिता की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को पौधारोपण एवं उनके संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारी माँ के प्रति कृतज्ञता का भी प्रतीक है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, वायु को शुद्ध करते हैं और जलवायु संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब हम अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं, तो हम न केवल अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में योगदान देते हैं, बल्कि अपनी माँ के प्रति अपने समर्पण को भी प्रकट करते हैं।इस अभियान को जन-जन तक ले जाते हुए परिषद् से जुडी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ,नवांकुर संस्थाऍ,सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राऍ अपने’अपने ग्रामों में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लें।
कार्यपालक निदेशक द्वारा जिला विदिशा से परिषद के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ कर अभियान में परिषद के नेटवर्क की सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान भी किया गया ।
कार्यक्रम मे संभाग समन्वयक भोपाल श्री वरूण आचार्य, जिला समन्वयक श्रीमति पूजा बंधैया, जिले के समस्त विकासखंड समन्वयक एवं ग्राम विकास प्रस्फु्टन समितियाँ, नवांकुर संस्थांऍ, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।