एक दिवसीय सरपंच, सचिव एवं जीआरएस का प्रशिक्षण!
मप्र पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश अनुसार जनपद पंचायत सभागार में जन योजना अभियान अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय सरपंच, सचिव एवं जीआरएस का प्रशिक्षण जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान वित वर्ष 2025-26 के लिए विकास योजना तैयार करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी पर आधारित सतत विकास के आयामों पर मास्टर टेनर अजय मालवीय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की टीएमपी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन, एवं आज के प्रशिक्षण का फीडबैक, एवं ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का प्रशिक्षण लिया। एवं ग्राम विकास की योजना प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान सरपंच, सचिव एवं जीआरएस को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेंबसाइट से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लोड कर प्रदान किया गया। कार्यशाला में मेहरा जी पंचायत इंस्पेक्टर, योगेन्द्र पटेल, मास्टर ट्रेनर अजय मालवीय, जनपद पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।



