वैक्सीनेशन सेंटरों पर जन अभियान परिषद के वालिंटियर निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका : टीकाकरण महाअभियान
औबेदुल्लागंज। कोरोना महामारी की रोकथाम में टीकाकरण को लेकर महा अभियान का आज आगाज हुआ। इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अभियान में जन अभियान परिषद के वालिंटियर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वालिंटियरों के मनोबल बढ़ाने परिषद के निदेशक धीरेन्द्र पाण्डे ने जिले का दौरा किया। इसमें रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज विकासखंड में Covid वैक्सीनेशन सेंटरों की व्यवस्थाओं को भी देखा। पहले मण्डीदीप, सराकिया,औबेदुल्ल्लागंज, बमनई, गौहरगंज, एवं सुलतानपुर में जन अभियान परिषद के वालिंटियर से चर्चा कर उनके सामाजिक कार्यो की जानकारी ली इस दौरान भवानी सिंह, कमेलश मेघानी, अमित सिंह, करिश्मा वर्मा, बारेलाल, राजेश, ओमप्रकाश, जन अभियान परिषद के वालिंटियरों ने अपने गाँव में किस तरह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते है क्या समस्या आती है और ग्राम में फैली भ्रांतियों को दूर कर जन अभियान के साथ मिलकर ग्राम वासियों को कोराना जैसी महामारी समाज में न फैल सके इसके लिए प्रेरित करने के साथ साथ वृक्षारोपण अधिक से अधिक करने के लिए सामूहिक अभियान भीचलाया जा रहा है ! श्री पाण्डे ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर पौधों का रोपण किया! श्री पाण्डे ने वालिंटियरों के कार्य की सराहना करते हुए कहा वालिंटियर निःस्वार्थ भाव से कोरोना को हराने के इस महा युद्व में अपनी आहूति दे रहे है, हम यह जंग अवश्य जीतेंगे। दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, ब्लाक समन्वयक निशा पटेल, मेंटर अनुराग नागर, अजय मालवीय क्षेत्र में क्लस्टर अनुसार सेवा दे रहे वालिंटियर मौजूद थे।