“तनाव प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण

ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण – गूगल मीट के माध्य्म से एमआरपी मास्टर ट्रेनर को किया प्रशिक्षित।

भोपाल- क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केन्द्र, भोपाल एवं महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान, म.प्र. जबलपुर द्वारा वर्चुअल ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।  कार्यशाला में संस्थान द्वारा “तनाव प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 जून 2021, समय दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2: 00 बजे तक आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी समस्त,  मास्टर रिसोर्स पर्सन एवं डेमोस्ट्रेटर जिला भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद एवं हरदा जिले प्रतिभागी ने कार्यशाला में प्रशिक्षण लिया!  विशेषज्ञों द्वारा तनाव प्रभंधन पर विशेष चर्चा की गई तनाव क्या होता है? कैसे होता है? तनाव कितने प्रकार का होता है! सकारात्मक तनाव, नकरात्मक तनाव क्या है ? एवं तनाव से बचने के उपाए एवं योग से तनाव को कैसे दूर किया जा सकता है  उसके उपाय  की जानकारी दी।  वर्चुअल प्रशिक्षण में सभी जिलों के एमआरपी मास्टर ट्रेनर ने गूगल मीट के माध्य्म से ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण लिया।

“तनाव प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!