नगर के बीच से गुजरने वाला रोड की हालत हुई जर्जर ।
जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं ।
प्रशासन की अनदेखी से नहीं हो रही रोड की मरम्मत
औबेदुल्लागज – नगर ओबैदुल्लागंज के बीच से गुजरने वाले उमरिया से लेकर व गोकुलधाम कॉलोनी तक के रोड की हालत देखी नहीं जा सकती । नगर ओबैदुल्लागंज के मेन चौराहे जहाँ भोपाल से होशंगाबाद, जबलपुर रोड जाने का रास्ता है वहीँ वाईपास बनने के बाद भी भारी भरकम वाहन औवेदुल्लागंज नगर से होते हुए फोरलेन रोड पर जा रहे हैं , जिसके कारण नगर के बीचो बीच रोड पर गड्ढे होने क कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं , इस पूरे मामले में अधिकारी ध्नयान दिए बगैर नगर वासियों की इस समस्या को हल करने बजाए विभागों के बीच उलझ कर रह गया यह रोड , जिसका खामियाजा नगर और क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है , देखा जाए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र मैं भी इसी रोड से गुजरते हैं , और भोजपुर क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र पटवा को भी नगर के मध्य से गुजरने वाले इस रोड के गड्डे नजर नहीं आते । नगर के सामाजिक संघटन और नगर वासियों को सड़क में हुए गड्डो से आसपास के व्यापारी भी परेशान है! वहीँ नगर के वरिष्ठ सुरजीत सिंह बिल्ले , सरदार मंगू भैया, सामाजिक कार्यकर्ता , देवेंद्र राजपूत डेनी ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तुरंत मरम्मत कराई जावे ।
Source : रिपोर्ट नरेश श्रीवास्तव