औबेदुल्लागंज..
औबेदुल्लागंज में गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग को लेकर प्रेस क्लब एवं व्यापारी महासंघ किराना व्यापारी संघ भाजपा एवं कांग्रेस सहित हिंदू उत्सव समिति और नगर के गणमान्य नागरिकों ने एकजुट होकर डीआरएम भोपाल के नाम रेलवे स्टेशन मास्टर औबेदुल्लागंज को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि कोरोना कॉल में अप्रैल 2020 से औबेदुल्लागंज में ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है उन्हें शीघ्र से शीघ्र औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर रोका जाए इसके पूर्व में भी विधायक सुरेंद्र पटवा और सांसद उमाशंकर भार्गव के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि हमें ज्ञापन मिला है हमने ज्ञापन को डीआरएम भोपाल को भेज दिया है प्रेस क्लब के संरक्षक ऋषभ जैन पूर्व अध्यक्ष भारत निहाल अध्यक्ष प्रीतम राजपूत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ सुरेश केवट भूपेंद्र मेहरा दीपक नागर सुनील शेरिया अनिकेत जैन बिजी लवानिया अमित श्रीवास्तव उपेंद्र मालवीय ऋषभ यादव व्यापारी संघ के अशोक मित्तल नीरज चावला विक्रम दाढ़ी भाजपा वरिष्ठ नेता विजय कोठारी कांग्रेश के वरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह बिल्ले शैलेंद्र राय सुरजीत यादव वरिष्ठ लोगों ने गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग की पठानकोट एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर छिंदवाड़ा पंचवेली पैसेंजर इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस अमरकंटक एक्सप्रेस झांसी आगरा पैसेंजर इन ट्रेनों का स्टॉपेज प्रतिदिन औबेदुल्लागंज से निकलती है मगर रुकती नहीं शीघ्र रुकने की मांग की है प्रेस क्लब के संरक्षक ऋषभ जैन ने बताया की 1 सप्ताह के अंदर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं किया गया तो थाली बजाकर आंदोलन किया जाएगा |
Source !! नरेश श्रीवास्तव