ओबैदुल्लागंज
वृक्षरोपण का शाब्दिक अर्थ है-‘वृक्षों को उगाना’ । प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यावश्यक है। मानव जीवन को सुखी तथा समृद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षों का बहुत महत्व है। हम सभी वृक्षों को देवता के रूप में आराधना भी करते है! वृक्ष ही सर्दी, गर्मी, बरसात में हमारी माता-पिता के समान रक्षा करते है । आज भी हम पीपल, तुलसी बड़, केला इत्यादि के वृक्षों की पूजा करते हैं। इसीलिए पेड़ों को काटना हमारे लिए नुकसानदायक भी है और पाप करने वाला भी है।
वृक्ष ही हमारे देश की आर्थिक, सामाजिक, नैतिक तथा धार्मिक समृद्धि के मूल आधार है इसीलिए वन-सम्पदा की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। सूखा तथा बाढ़ जैसी समस्याओं पर भी वन संरक्षण तथा वृक्षारोपण द्वारा ही विजय प्राप्त की जा सकती है।
वृक्षारोपण अभियान को लेकर ओबैदुल्लागंज में 11 दिन,11 बजे, 11 पौधे लगाने का एक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में नगर के सामाजिक संघटन, पत्रकार बन्धुओं, अधिकारी, कर्मचारियों, व्यापारियों, छात्रों, गणमान्य नागरिको, महिलाओं ने अपनी जिम्मेद्दारी को समझते हुए इस अभियान में अपनी भागीदारी दे रहे है!
आज इस अभियान में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन समुदाय ने किया पौधरोपण नगर की एकता व भाईचारे की भावना को लेकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष भी रोपे गुलाब के ११ पौधे सभी समाजों ने मिलकर सर्वधर्म का संदेश दिया -कार्यक्रम में बीआरसी शिवनारायण चौहान भी पहुंचे औबेदुल्लागंज। पौधरोपण अभियान का पांचवां दिन नगर की एकता, अखंडता, प्रेम, शांति और भाईचारे को लेकर रहा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन आदि धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर पौधरोपण किया। कारगिल विजय दिवस पर चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के समक्ष ११ गुलाब के पौधे रोपकर सभी ने भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाया सोमवार सुबह ११ बजे बीआरसी शिवनारायण चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू हुआ। खेड़ापति माता मंदिर मार्ग पर औबेदुल्लागंज सहित मंडीदीप, गौहरगंज के लोग भी अभियान में पौधे रोपने पहुंचे। अभियान को इस बार ११ दिन, ११ पौधे, ११ बजे नाम दिया है।
सभी धर्मों के लोग पहुंचे
मुख्य चौराहे मस्जिद कमेटी के सदर राशिद खान, गौहरगंज न्यायालय बार के पूर्व अध्यक्ष उबैश उल्ला खान, वर्तमान बार अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गिल ने पौधे रोपे। मंडीदीप के जीवनसिंह पाल, अमित जैन ने पांच फीट के पौधे रोपे। डॉ.केके मुरारी, बब्लू मियां, सिख समाज के अध्यक्ष गुरमीतसिंह, त्रिलोचनसिंह बिट्टू, हरजीत सिंह मंगू ने सतपर्णी का पौध लगाया। ईसाई समाज की सिस्टर जूडी ने नीम का पौधा लगाया। जैन समाज के वरिष्ठ ऋषभ जैन, जैन समाज के उपाध्यक्ष राजीव जैन भी पौधरोपण में पहुंचे। जागड़े समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सेर्या, बाल्मिकी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष ओपी गोदिया ने भी पौधरोपण किया। वहीं ब्रहम्ण समाज के अध्यक्ष राकेश तिवारी, हिरानिया के वरिष्ठ समाजसेवी रामकिशोर शर्मा ने नीम का पौधा रोपा। सिंधी समाज के माधव वासवानी ने भी सतपर्णी का पौधा रोपा।
डा.नंदकिशोर नागर, रामेश्वर नागर, दीलिपसिंह नागर, रवि नागर, खटीक समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश खटीक, पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पंकज यादव, उत्तम यादव, राजेश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता नारायणङ्क्षसह सेन, किरण यादव, दीपक नागर इकलामा, दशरथ राजपूत, कन्हैयालाल राय, शिक्षक राकेश दुबे, वचन लोधी, सुरेश राय, मोहन योगी, भरत निहाल, भूपेद्र मेहरा, सुरेश केवट आदि उपस्थित थे।
पौधरोपण के दौरान क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले चार लोगों को भी सम्मानित किया गया। मीसाबंदी ऋषभ जैन १९७८ से औबेदुल्लागंज को जिला बनाने की मुहिम चला रहे हैं, साथ ही कई ट्रेनों का स्टापेज करा चुके हैं, जिसको लेकर ऋषभ जैन को सम्मानित किया गया। एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लेने वाले रामभरोस विश्वकर्मा का सम्मान किया गया। वहीं एक नई पहल समिति, जो गरीब बच्चों को शिक्षित करने को लेकर काम कर रही है, सदस्यों को सम्मानित किया। रामभरोस विश्वकर्मा ने पौधरोपण अभियान में जुटे दीलिप मेघानी का शील्ड देकर सम्मान किया।
महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची
पूर्व नप अध्यक्ष हरप्रीत कौर, कांग्रेस नेत्री पवित्र कौर, लता मेघानी, रिया मेघानी, सीमा गौसिंदे, मोहिनी मेघानी, अंजू चौहान, वैष्णवी पुष्पा मेघानी, मंजू यादव, श्रीमति खरे, राजकुमारी सचदेवा, कीर्ति, अंजूूूू मीना, आरती यादव, रेखा कपूर, अर्जुन नगर की साहू काकी, एक पहल समिति की रूचि जैन आदि उपस्थित रही।
अभियान में सभी समुदाय के लोग शामिल होने पहुंचे।
मस्जिद कमेटी के सदर राशिद खान, सिस्टर जूडी, हिंदू समाज से रामकिशोर शर्मा, सिख समाज अध्यक्ष गुरमीत सिंह, मुस्लिम समाज के डॉ.केके मुरारी एवं जैन समाज के ऋषभ जैन पौधरोपण करते हुए
बाएं से बीआरसी शिवनारायण चौहान, मंडीदीप के जीवनसिंह पाल, सिस्टर जूडी, हरजीतसिंह मंगू, रामकिशोर शर्मा के बाद गौहरगंज न्यायालय बार के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता उवैश उल्ला खान, इसके बाद वर्तमान न्यायालय बार अध्यक्ष इंद्रजीतसिंह गिल, नागर समाज के रामेश्वर नागर व सिंधी समाज के दीलिप मेघानी कनैर के पौधे रोपते हुए ।
पूर्व नप अध्यक्ष हरप्रीत कौर, त्रिलोचन सिंह बिट्टू, पूर्व हिंदू समिति अध्यक्ष पंकज यादव, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राकेश तिवारी, रेखा यादव व अन्य महिलाएं।
एक लाख पौधों का संकल्प लेने वाले रामभरोसे विश्वकर्मा नगर के दीलिप मेघानी का शील्ड से सम्मान करते हुए सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ नगर में एकता, समृद्धि, संपन्नता, अखंडता, प्रेम, सद्भावना, भाईचारे की भावना को लेकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष ११ गुलाब के पौधे रोपे।