मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते भोपाल, रायसेन कलेक्टर के अनुमोदन पर दिनाँक 22/08/2022 को जिले के सभी स्कूलों शासकीय, अशासकीय, नवोदय, स्कूलों के प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल की ओर से इस संबंध में अधिकृत तौर पर सूचना जारी की गई है। यह दूसरी बार है कि भोपाल जिला प्रशासन को 1 हफ्ते के भीतर बारिश बारिश की वजह से स्कूलों की दूसरी बार छुट्टी करनी पड़ रही है।
भारी बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर चल रहे है। कई जगहों पर डेम के गेट भी खोले गए है। जिससे ग्रामों के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है।