भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है। इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है। देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले डॉ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया था।
इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
आज के दिन स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस मानकर छात्र छात्राए अपने शिक्षकों का सम्मान एक उत्सव के रूप में मनाते है! इसी अवसर पर एक्सेल कंप्यूटर सेंटर के DCA, PGDCA छात्र छात्राओं ने संस्था में ‘शिक्षक दिवस’ मनाया ! इसमें छात्रों ने राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में बर्थडे केक काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए !