ओबैदुल्लागंज में वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद ने किया भारी हंगामा
आज शाम ओबैदुल्लागंज में वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे होना था लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी 2 घंटे लेट आए कार्यक्रम में सीमित छात्रों की संख्या और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम हुआ मंच पर स्वागत के बाद उदबोधन के लिए मंच से जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज की अध्यक्ष प्रीति चौकसे को बुलाया गया जहाँ मंत्री मोहन यादव ने जनपद अधयक्ष को जल्दी जाने के बहाने उद्बोधन से रोक दिया जिसके बाद उन्हें बैठना पड़ा इसके बाद जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का उद्बोधन हुआ जिसके उपरांत स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी का उद्बोधन हुआ पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री बोले कार्यक्रम समापन के बाद विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने की इच्छा जताई लेकिन पुलिस प्रशासन ने उच्च शिक्षा मंत्री से जब विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को नहीं मिलने दिया तब उन्होंने एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगाए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को गाड़ी के सामने जाकर रोका फिर उन्हें उतरकर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की बात सुननी पड़ी विद्यार्थी परिषद का कहना है कि 6 करोड़ से बनी बिल्डिंग का निर्माण गुणवत्ता हीन है भवन निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान नहीं रखा गया है एक साल में ही छत लटकने लगी है जिसको लोहे के चैनल के द्वारा सपोर्ट देकर बचाया गया विद्यार्थी परिषद की मांग है कि उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर भवन निर्माण की पुनः जांच हो और निर्माण कांट्रेक्टर और निर्माण एजेंसी दोनों के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जावे इस पर मोहन यादव ने सभी को आश्वासन दिया कि आप प्रतिनिधिमंडल के साथ मेरे कार्यालय उपस्थित हो सारी जानकारी लेकर इसके बाद जांच कमेटी बनाकर जांच की जाएगी।