ई–केवायसी के नाम पर महिलाओं से राशि लेने की शिकायत को महिलाओं और सरपंच ने बताया झूटा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाई के हेमराज पटेल उपसरपंच ग्राम पंचायत अम्बाई ने जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज में लिखित शिकायत की थी जिसमे यह आरोप लगाए गए थे कि सरपंच पुत्र एवं आपरेटर द्वारा पंचायत भवन में समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक (ई–केवायसी) के नाम पर महिलाओं से तीस रुपए ले रहे है।

इस पूरे मामले में अंबाई ग्राम पंचायत की महिलाओं, आपरेटर एवं सरपंच महोदया ने बताया कि ग्राम की सभी महिलाए गौहरगंज नही जा पाती है। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।
जिसमे गौहरगंज के कंप्यूटर आपरेटर को अंबाई पंचायत में बुलाया गया था। वहीं गांव की महिलाओं ने कहा की हमने कोई पैसे नहीं दिए। हम सभी की समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक (ई–केवायसी) हो चुकी है। हम सभी से किसी ने जबरदस्ती पैसे नहीं मांगे है। यह शिकायत झूठी है।

गांव की महिला

सरपंच महोदया साबित्री बाई ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमारी पंचायत में निःशुल्क समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक (ई–केवायसी) कराई जा रही है।

इनका कहना है:
शिकायत कर्ता ने यह शिकायत की थी कि सरपंच पुत्र द्वारा EKYC के लिए तीस रुपए महिलाओं से लिए जा रहे थे। मना करने पर गाली गलौच एवं धमकी दी जिसकी शिकायत की गई।

शिकायत कर्ता हेमराज पटेल
उपसरपंच ग्राम पंचायत अम्बाई

महिला सरपंच
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमारी पंचायत में निःशुल्क ई–केवायसी कराई जा रही है। शिकायत झूठी है।

सावित्री बाई महिला सरपंच ग्राम पंचायत अम्बाई

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!