रिपोर्ट : अजय मालवीय
सम्मान पाकर खिल उठे सफाई मित्रों के चेहरे!
एक सम्मान स्वच्छता के लिए
ओबेदुल्लागंज : नगर को स्वच्छ, सुंदर, मनमोहक बनाने में सफाई मित्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। नगर की मुख्य सड़कों, वार्डो, कॉलोनी को स्वच्छ रखने में साफ सफाई के लिए सफाई मित्रों द्वारा किए जा रहे कामों को सराहा जाना एवं सम्मानित कर उन्हे प्रोत्साहित करने नगर परिषद ओबेदुल्लागंज ने की पहल।
स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई मित्रों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है नगर की साफ सफाई में सफाई मित्र बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।
सफाई मित्रों के कार्यों के बेहतर कार्य पर नगर परिषद ओबैदुलागंज निकाय के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने बाले सफाई मित्रों को नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे जी एवं श्रीमती सोनाली शर्मा के द्वारा मासिक आधार पर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने बाले सफाई मित्रो को सम्मानित किया गया।
ओबेदुल्लागंज नगर परिषद पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की वेस्ट जोन फास्ट ग्रोइंग सिटी का राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुआ था। इस वर्ष भी ओबेदुल्लागंज को स्वच्छता में अव्वल श्रेणी में रहने सफाई मित्रों का प्रशिक्षण कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
नगर के व्यवसायिक क्षेत्र में रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान।
नगर को स्वच्छ रखने के साथ साथ नागरिकों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए सफाई मित्रों द्वारा रात्रि में ही साफ सफाई की जा रही है। जिससे धूल मिट्टी से नागरिकों एवं व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है साथ ही नगर स्वच्छ रहता है इसलिए लिए सफाई मित्र रात्रिकालीन अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सम्मानित कार्य कर रहे है।
जीरो वेस्ट इवेंट स्वच्छता लक्ष्य
स्वच्छता के दौरान जीरो वेस्ट इवेंट का भी ध्यान रखा गया। इसमें नगर परिषद ने पॉलीथीन डिस्पोजल कप, ग्लास, कटोरी, थाली आदि के उपयोग को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे नगर स्वच्छ और स्वस्थ रहे।