एक्सेल कंप्यूटर का वार्षिक महोत्सव! “कौशल उन्नयन से युवा बनेगा आत्मनिर्भर” लक्ष्मी सोनू चौकसे (नगर अध्यक्ष)

ओबेदुल्लागंज के तकनीकी संस्थान एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में मनाया “वार्षिक महोत्सव 2023”

ग्रामीण/शहरी युवा को 20 वर्षों से कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित कर बना रहा आत्मनिर्भर: एक्सेल कंप्यूटर

ओबैदुलागंज। वर्तमान युग डिजीटल युग है आजकल कंप्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल, डिजीटल घड़ी, इंटरनेट, सोशल मीडिया नेटवर्क, वेबसाइट, मोबाइल एप्स का तकनीकी युग है। इसी क्षेत्र में नगर की एक्सेल कंप्यूटर सेंटर वर्ष 2002 से ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।
संस्था संचालक अजय मालवीय ने बताया कि यह संस्था एक्सेल कंप्यूटर एंड वोकेशनल एजुकेशन सोसायटी, द्वारा वर्ष 2002 से संचालित है। 20 वर्ष में संस्था ने लगभग 3000 छात्रों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। अधिकतर छात्र तकनीकी ज्ञान से रोजगार प्राप्त कर चुके है। आज संस्था में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिक महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है।
वार्षिक महोत्सव में अध्यनरत डीसीए एवं पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को फेयरवेल पार्टी एवं नव प्रवेशित स्टूडेंट्स का सम्मान, एवं संस्था के 20 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक महोत्सव मनाया।

छात्रों ने पहनी साड़ी, छात्राओं ने किया डांस

संस्था में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, साइबर सुरक्षा एवं वेब डेवलपमेंट पर डिजीटल प्रश्नोत्तरी, शतरंज, केरम, म्यूजिक, स्पीच, एवं छात्रों में दुर्गेश, बहादुर, रितेश छात्रों ने पहनी साड़ी, एवं छात्राओं ने किया डांस एवं अन्य प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लेकर पुरुस्कार भी जीते।

वार्षिक महोत्सव 2023 में मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोनाली शर्मा थाना प्रभारी संदीप चौरसिया एवं पत्रकार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा एवं समस्त पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित रहे।  नगर अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे,  एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा, राजेश सैनी ने उपस्थित होकर छात्र एवं छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए तकनीकी ज्ञान के महत्व को समझाया एवं अपने कुशल नेतृत्व, एवं अनुभवों को सभी अतिथियों ने साझा किए।

कौशल उन्नयन से होंगे युवा आत्मनिर्भर

अध्यक्ष नगर परिषद लक्ष्मी सोनू  चौकसे ने कहा कि “वर्तमान युग डिजीटल युग है तकनीकी शिक्षा से युवाओं में कौशल उन्नयन कर युवा आत्मनिर्भर बनता है।”

शासन की सभी योजनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे ने डिजिटल छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए साथ ही ई_गवर्नेंस के महत्व को समझाया शासन की सभी योजना का लाभ आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ हम आपस एक से व्यवहारिक रूप से जुड़कर संगठित होने की बात कही।

पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र में बना सकते है भविष्य

पत्रकार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा ने छात्रों के साथ अपनी पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। एवं पत्रकार राजेश सैनी, सुभाष गौर ने  छात्रों को पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया में अपना भविष्य बना सकते है।

साइबर सुरक्षा का रखे ध्यान

उपेन्द्र मालवीय पत्रकार ने बताया कि आजकल साइबर अपराध अधिक हो रहे है। जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप हैक होना। ऑनलाइन खातों से पैसे निकालना जैसे साइबर अपराध बड़े है। इसके लिए सभी साइबर सुरक्षा का ध्यान रखे एवं ऑनलाइन पर ओटीपी किसी को न दे। साथ ही यातायात सुरक्षा के नियमो का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कर्व कोचिंग क्लास के शिक्षक अमित गुप्ता ने अपने सरल शब्दों में बताया कि बच्चों को क्रिएटिव होना चाहिए। एवं कंप्यूटर तकनीकी में अपना भविष्य बनाया जा सकता है। इसके लिए उन्हें थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल ज्ञान अति आवश्यक है। 

पुरुष्कर एवं प्रमाण पत्र वितरण

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुष्कार शील्ड, मेडल, एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्सेल कंप्यूटर सेंटर, राम मंदिर के सामने, ओबेदुल्लागंज के इंचार्ज संजू भिलाला, शिक्षिका रेखा मालवीय, भानु सोनी, गौरव, दुर्गा, पल्लवी, दुर्गेश, कविता, रितेश, राजकुमार, बहादुर, माया जोशी, मनोज अहिरवार, सुंदरम जायसवाल, भावना, माधुरी, ललिता, ज्योति, तनु, सुमन, राहुल, ऋषिता, सोनाली, प्रतिभा, पूजा, मनीषा, आरती एवं अन्य डीसीए, पीजीडीसीए, साइबर सिक्योरिटी, वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनिंग सीख रहे सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

वार्षिक महोत्सव 2023 का पूरा विडियो देखे।

ख़बरों को सुने

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!