थाना नूरगंज में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के साथ शांति समिति की मीटिंग सम्पन्न हुई।

आज ओबेदुल्लागंज के ग्राम नूरगंज में शांति समिति की मीटिंग में आगामी प्रोग्राम मोहर्रम शांतिपूर्वक मनाने पर जोर दिया गया, बैठक में रोड पर घूमने वाली मवेशियों को घर में बांध कर रखे। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं जिससे किसानों की फसल में हो रहा नुकसान न हो । थाना प्रभारी ने बताया कि एक पेड़ जरूर लगाए भले ही अपने जन्मदिन पर लगे।एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एवं नवांकुर संस्था, ग्राम/नगर विकास प्रस्फटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं एवं स्वैच्छिक संगठन के साथ प्रत्येक घरों में एक- एक पौधा लगाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमियों आदि को भी अधिक से अधिक लोग अपने घरों में एक-एक पौधा लगवाये, इस हेतु प्रचार प्रसार कर, लोगों को जागरूक कर एक प्रेरणा दायक पर्यावरण हितेषी पहल की गई  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जे.पी त्रिपाठी  थाना प्रभारी नूरगंज में समस्त स्टाफ एवं समस्त जन प्रतिनिधि तथा ग्राम नगर वासी उपस्थित थे। साउनी अशोक गौर, प्रधान आरक्षक रैदास अहिरवार, प्रधान आरक्षक राजेंद्र भिलाला ,प्रधान आरक्षक वर्जेंद्र उईक,   और जूनियर इंजीनियर जी मंडलोई , के.पी.ओ अमन राजपूत, जिसने, सुरक्षा समिति अध्यक्ष एवम जनपद सदस्य सज्जन नागर , ग्राम पटेल प्रेमतलाव राजेश नागर, माखन सिंह परमार,   नितिन जैन,राजाराम  उईके, सरपंच प्रतिनिधि इमलिया सुनील लौवंशी, महेश कुमार, राहुल नागर नूरगंज, कुंवर सिंह नागर,  पूर्व जनपद सदस्य राजेश नागर, धर्मेश गुर्जर, जनपद प्रतिनिधि जगदीश मालवीय , आशीष नागर, दीपक मालवीय मंडकासिया , छोटू भाई दाहोद,शांति समिती सदस्य दीपिका शर्मा।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!