औबेदुल्लागंज। नगर के धाकड़ मैरिज गार्डन में देपालपुर विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल ने कल्याण संगठन मध्य प्रदेश द्वारा जन्म से मोक्ष तक वृक्षारोपण अभियान के तहत वर वधू को पौधारोपण कराया । संस्था के संतोष नागर ने बताया कि जन्म से मोक्ष तक वृक्षारोपण 2010 से यह अभियान चला रहे है। अभी तक 1 लाख से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है। पौधरोपण के दौरान विधायक ने संगठन के इस कार्य की सराहना करते हुए सभी समाजसेवी से इस तरह की पहल की।