प्रकृति को संजोने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस बना सतत् पौधारोपण अभियान

औबेदुल्लागंज। रायसेन जिले में एक नगर ऐसा भी है यहां नगर को हराभरा करने के लिए पिछले साल सालों से मुहिम लगाई जा रही है और लोगों को पर्यावरण से जोडक़र उनसे पौधे लगवाएं जा रहे हैं, ताकि लोग जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर सके। आज सुबह झमाझम वर्षात में दीपक नागर एवं समस्त पत्रकार बंधुओ के साथ एसडीओपी मैडम शीला सुराना एवं थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह संग ओबेदुल्लागंज के खेड़ापति मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। एसडीओपी मैडम ने दीपक नागर के इस प्रयास को सराहा एवं प्रकृति को संजोने में दीपक नागर के इस प्रेरक प्रेरणा से सभी को इस अभियान से जुड़कर बृहद स्तर पर पौधारोपण कर नगर को हराभरा, स्वच्छ, क्लाइमेट को संतुलित करने में अपना योगदान देने की आम नागरिकों से अपील की। वहीं नगर के थाना प्रभारी ने पर्यावरण को हरभरा बनाने में दीपक नागर के इस प्रयास को सराहा।

औबेदुल्लागंज के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नागर पिछले साल सालों से नगर के लोगों से पौधरोपण कार्य करवा रहे हैं और नगर को हराभरा करने लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दीपक पिछले सात सालों से पौधरोपण कर रहे हैं और करीब एक हजार पौधे अब पेड़ में बदल चुके हैं। जिसका लाभ लोगों को मिलने लगा है। दीपक नागर का कहना है कि यदि हम हमारा नगर हराभरा कर सकते हैं तो हर व्यक्ति अपने गांव व नगर कर सकता है। इसलिए जागरूक लोगों को अपने क्षेत्र को हराभरा करने के लिए आगे आना चाहिए। नगर में इन एक हजार पौधों ने नगर की सुंदरता बढ़ा दी है। नगर के हिरानिया, अस्पताल कैंपस, मंडी प्रांगण, महावीर कॉलोनी मार्ग पर, जल संसाधन विभाग आदि जगह पर पौधरोपण किया गया। 

पौधारोपण के साथ संरक्षण एवं देखभाल जरूरी _दीपक नागर

अभियान से हर साल जुड़ते हैं लोग अभियान से हर साल नगर के लोग जुडक़र पौधरोपण करते हैं और जागरूक होते हैं। पर्यावरण प्रेमी अभियान में अपने परिवार के साथ पहुंचते‘ पौधा खरीदकर लगाना बहुत आसान है, लेकिन इसकी देखरेख बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पौधे भले एक लगाया जाए, लेकिन इसके देखरेख की पर्याप्त व्यवस्था लगाने से पहले करना चाहिए। हर परिवार को हर साल एक पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। और पौधरोपण करते रहे।

हिरानिया का प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर हरियाली की चादर ओढे हुए फोटो

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!