विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंडीदीप में होगा भव्य आयोजन! 13 से 16 जनवरी 2025
शक्ति कलश 13 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ के निमित्त विशेष रूप से लाया गया है। “हम बदलेंगे युग बदलेगा” “ॐ भूर्भुवः स्वः” “हम सुधरेगे युग सुधरेगा” अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण एवं सनातन संस्कृति के लिए 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मण्डीदीप से “शक्ति कलश ” रथयात्रा भोजपुर क्षेत्र में ओबेदुल्लागंज के नगर आगमन पर भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने शक्ति कलश की फूलमालाओं एवं तिलक लगाकर पूजा अर्चना की शक्ति कलश के नगर आगमन पर नगर के श्रद्धालुओं ने जगह जगह मंच एवं स्टॉल लगाकर भारतीय संस्कृति एवं सनातन संस्कृति से स्वागत एवं वंदन किया।
विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 13 से 16 जनवरी 2025 मंडीदीप में
विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंडीदीप आयोजन का सौभाग्य मिला
नगर औबेदुल्लागंज गायत्री शक्तिपीठकों बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि मध्य प्रदेश में रायसेन जिले में पहली बार हमारे नगर औबेदुल्लागंज स्थित देवी भगवती माता के कर कमलो से स्थापित शक्तिपीठ कों पहली बार विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 13 जनवरी से 16 जनवरी 2025 को सतलापुर दशहरा मैदान मंडीदीप होना सुनिश्चित हुआ है जिसके तारतम में विगत चार महापूर्व से तैयारी शुरू हो चुकी थी जिसमें 20 सदस्यों की टोली द्वारा हरिद्वार शांतिकुंज जाकर मांग पत्र स्वीकृत हुआ एवं यज्ञ कलश प्रदान किया गया यज्ञ कलश दर्शन यात्रा दिनांक 3.10.2024 दिन गुरुवार नवरात्रि प्रतिपदा को समय 3:00 से आरंभ हरिद्वार से होकर भेल प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा भोपाल, चेतना केंद्र इंडस टाउन, मंडीदीप होते हुए औबेदुल्लागंज आगमन हुआ एवं नगर के प्रमुख मार्गो से यज्ञ कलश दर्शन यात्रा निकाली गई यज्ञ कलश स्थापना गायत्री मंदिर शक्तिपीठ महावीर कॉलोनी औबेदुल्लागंज एवं नवरात्रि साधना, देवआत्मा हिमालय दर्शन झांकी नवरात्रि के 9 दिन संचालन किया जाएगा।
यज्ञ के लिए गायत्री परिवार द्वारा 108 गांव को गोद लिया
108 कुंडीय यज्ञ के लिए गायत्री परिवार द्वारा 108 गांव को गोद लिया गया एवं यज्ञ का संकल्प कराकर विश्व शांति, नशा मुक्ति,व्यसन मुक्ति, व्यभिचार पर्यावरण प्रदूषण, मानव में देवत्व का जागरण एवं पृथ्वी को स्वर्ग सा बनाने जैसे यज्ञ के उद्देश्यों को पूर्ण किया जाएगा जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
गायत्री शक्तिपीठ औबेदुल्लागंज के नए ट्रस्ट का गठन
प्रवक्ता एवं जिला प्रतिनिधि पवन कुमार राय द्वारा बताया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार गायत्री शक्तिपीठ औबेदुल्लागंज के नए ट्रस्ट का गठन भी हो चुका है जिसमें सर्वसम्मति से मुख्य ट्रस्टी अरविंद विजयवर्गीय को बनाया गया एवं अन्य ट्रस्टी जनों में माखन परमार उपमुख्यट्रस्टी , नवलकिशोर मालवीय संरक्षक ट्रस्टी, दिनेश सिंह राजपूत सचिव ,चंद्र सिंह गौर कोषाध्यक्ष ,राजेश शर्मा (राजू भैया )मंदिर व्यवस्थापक, सौदान सिंह तत्पल उपसचिव ,मंजू कुशवाहा प्रचार प्रसार एवं पवन कुमार राय को प्रवक्ता नियुक्त किया गया आगामी 108 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ की समन्वय समिति में गायत्री शक्तिपीठ औबेदुल्लागंज, प्रज्ञा पीठ भेल बरखेड़ा भोपाल एवं इंडस टाउन चेतना केंद्र मंडीदीप द्वारा समन्वय समितियां के तत्वाधान में एवं शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जाएगा जिसमें श्री धीरज मणि जी को यज्ञ समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है