भोपाल । आगामी समय में परिवहन विभाग भोपाल सहित प्रदेश भर में संचालित कियोस्क से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा देगा। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए 81 हजार 605 ओवदकों ने करीब दो महीने में खुद ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए हैं। परिवहन विभाग ने एक बैठक लेकर कॉमन सर्विस सेंटर, MP ONLINE के प्रभारियों से भी अनुरोध किया है कि प्रदेश भर में फैले हुए उनके 50,000 से अधिक केन्द्रों पर ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया का शुरू करें। इससे प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के आवेदकों को आवेदन करने में आसानी होगी। लोग खुद व कियोस्क की मदद से आसानी से छह महीने की समयावधि वाला लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।
Source ¦¦agncy