दिनांक 1.10. 2021 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज जिला रायसेन द्वारा वृद्धजनों के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संजय अग्रवाल सीईओ जनपद पंचायत, श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रविंद्र विजयवर्गीय, मंडल अध्यक्ष औबेदुल्लागंज श्री सोनू चौकसे, श्री हरगोविंद वर्मा प्रधान प्रशासकीय समिति ग्राम पंचायत अमोदा अन्य उपस्थित अथितिगण द्वारा कुल 5 वृद्धजन जिनकी आयु 100 वर्ष एवं उससे अधिक थी ,उन्हें शतायु सम्मान(1000 रु नगद,शॉल एवं श्रीफल) से सम्मानित किया गया तथा कुल 20 वृद्धजन जिनकी आयु 60 वर्ष से 99 वर्ष के बीच थी उन्हें श्रीफल एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किए गए कि जिस प्रकार माता-पिता जिस प्रकार बच्चों की देखभाल और लालन पालन करते हैं उसी उसी प्रकार हमें बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर उनकी सेवा करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. यह हमारा कर्तव्य है. हमें बुजुर्ग जन के अनुभवों का लाभ भी लेना चाहिए, जिससे बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं सरलता से हल हो जाती हैं
सीईओ जनपद पंचायत द्वारा बुजुर्गों के सम्मान की मध्यप्रदेश शासन की इस अभिनव योजना की प्रशंसा की गई एवं बुजुर्ग जन को तीर्थ यात्रा योजना की भी जानकारी दी गई जो अभी कोरोना संकट के कारण बंद है. बताया गया कि कोरोना संकट होने पर आप सभी इसका लाभ ले सकेंगे. सभी को स्वल्पाहार करा कर आभार प्रकट कर ससम्मान विदा किया गया.