चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री

 कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी को यह जिम्मेदारी दी गई है। चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मुख्यमंत्री पद के लिए चन्नी के नाम पर मोहर लग जाने के बाद वे कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन गये और विधायकों का समर्थन-पत्र सौंपा। राज्यपाल ने उन्हें सोमवार 11 बजे शपथ-ग्रहण का समय दिया है पंजाब में नये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अभी शपथ ग्रहण भी नहीं किया है, और उनके खिलाफ विपक्ष का हमला तेज हो गया है। कांग्रेस आलाकामन ने तमाम विरोधों और भारी मशक्कत के बाद एक ऐसा नाम चुना, जिसे लेकर उनकी अपनी पार्टी में कोई विरोध नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री चुने जाने के साथ ही बीजेपी ने नये मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तीन साल पुराने एक मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता के चयन पर सवाल उठाया है। बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस ने एक महिला का उत्पीड़न करनेवाले शख्स को मुख्यमंत्री चुना है। आनेवाले दिनों में ये मुद्दा नये मुख्यमंत्री के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।Source ¦¦agncy

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!