ओबैदुल्लागंज : लॉकडाउन में घर पर ही बनाई वेबसाइट मोबाइल ही होगा अब स्कूल छात्रों की समस्या को देखते हुए 13 वर्ष के छात्र हर्ष मालवीय ने कंप्यूटर कोर्स सीखकर लॉकडाउन के खाली समय का उपयोग कर अपने लेपटॉप पर कंप्यूटर कोडिंग सीखकर ऑनलाइन शिक्षा के लिए एक वेबसाइट बनाई जिसमे स्कूल, कोचिंग, कॉलेज, कंप्यूटर सेंटर, एवं शिक्षा को पूरी तरह से ऑनलाइन के माध्यम से छात्र सपने घर पर ही शिक्षा प्राप्त कर सकते है यह वेबसाइट CSS, HTML, PHP, JAVA कोडिंग से बनाई गई है ।
वेबसाइट में प्लेसमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन एजुकेशन, न्यूज़ पोर्टल की सुविधा। स्कूल, कॉलेज, कंप्यूटर सेंटर, सभी शिक्षण संस्थान होंगे अब ऑनलाइन। छात्र को मोबाइल पर ही कराया जा सकेगा शिक्षण कार्य।मोबाइल से होगी अटेंडेंस, ईबुक, ईवीडियो, मोक टेस्ट, लिखित परीक्षा, औऱ होगी वर्चुअल क्लास।
www.excelindianews.com इस वेबसाइट पर छात्र अपना पंजीयन कर सकते है इसके बाद छात्रों को एक User Id & Password की सहायता से वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्र ऑनलाइन , अटेंडेंस, ईबुक, ईवीडियो, मोक टेस्ट, लिखित परीक्षा, औऱ ऑनलाइन फ़ीस, ऑनलाइन नोट्स, असाइनमेंट, कंप्यूटर कोडिंग C, C++, C#, PHP, CSS, JAVA, JAVA Script, Python, MySQL, Visual Basic, .Net, Jupiter, Node, Numpy, Computer Programming, Cyber Security, DCA, PGDCA, BCA, MCA, B.Sc (Computer), Msc (computer), M.Sc(IT) की वर्चुअल क्लास ऑनलाइन के माद्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है
हर्ष मालवीय ने वेबसाइट डिजाइनिंग सीखकर इस वेबसाइट के अलावा 3 वेबसाइट भी बनाई है
www.excelinda. online यह वेबसाइट news पोर्टल है जिसमे डिजीटल news एवं दुनिया भर की खबर इस पोर्टल पर अपलोड की जाती है!
www.chanakyapublichrsschools.in स्कूल की वेबसाइट बनाई है
कम उम्र में वेबसाइट निर्माण करने वाले इस छात्र की प्रतिभा को पहचान कर हर्ष मालवीय को एक्सेल कंप्यूटर सेंटर द्वारा प्रशिक्षित किया गया