रायसेन। मप्र के रायसेन जिले ओबेदुल्लागंज में तीन दिनो से लापता युवक नीरज कोठारी (प्रापर्टी डीलर) को पुलिस आसपास खोज रही थी। आज पुलिस को युवक का शव औबेदुल्लागंज के एक मैरिज गार्डन के पीछे मिला है। मृतक नीरज कोठारी भाजपा नेता विजय कोठारी के रिश्तेदार हैं । मृतक नीरज कोठारी का शव पर चोट के निशान एवं शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। रायसेन, होशंगाबाद समेत सीहोर जिले की पुलिस भी तलाश कर रही थी।
ओबेदुल्लागंज पुलिस के अनुसार बुधवार रात 9 बजे नीरज कोठारी घर से निकला था। जिसकी सूचना उनके परिजनों ने पुलिस को दी थी। जिसकी FIR दर्ज कराई गई थी। तभी से अलग-अलग टीमें बना कर पुलिस तलाश कर रही थी । तथा सोशल मीडिया पर भी नीरज को ढूढने के लिए मुहिम चलाई जा रही थी । व्यापारी का शव औबेदुल्लागंज के शगुन बाटिका गार्डन के पीछे मिला है। पुलिस ने इस प्रकरण में जाँच शुरू कर दी है।