मध्यप्रदेश में 5वीं एवं 8वीं परीक्षाएं फिर होंगी एमपी बोर्ड !शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

MP Board: मध्यप्रदेश में फिर होंगी 5वीं – 8वीं परीक्षाएं एमपी बोर्ड, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

MP Board: मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं अब फिर से एपमी बोर्ड कराएगा. इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर ऐलान किया है. इस फैसले के बाद सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी !

शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को मध्यप्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित किया गया था. जहां शिक्षा मंत्री नें बोर्ड परीक्षा को लेकर घोषणा की है.

फेल होने वाले स्टूडेंट्स का बढ़ सकता है आंकड़ा
गौरतलब है कि बच्चों पर परीक्षा के बढ़ते मानसिक दबाव को देखते हुए साल 2007-08 में 5वीं और 8वीं की परीक्षा को बोर्ड से अलग कर दिया गया था. जिसके बाद इन कक्षाओं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को औसत नंबर देकर पास कर दिया जाता था. हालांकि इस फैसले के बाद फेल होने वाले स्टूडेंट का आंकड़ा बढ़ सकता है!

फेल होने वाले छात्रों को उसी कक्षा में रोके जाने का (डिटेंशन पॉलिसी) प्रावधान
प्रत्येक अकादमिक वर्ष के अंत में दोनों क्लासेज की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। इसका प्रावधान मध्यप्रदेश राजपत्र में 2 मार्च 2019 में पब्लिश शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के संशोधन के प्रकाशित है। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा पेपर देने का मौका दिया जाएगा। इसमें भी फेल होने वाले छात्रों को उसी कक्षा में रोके जाने का (डिटेंशन पॉलिसी) प्रावधान है। प्रति छात्र देय शुल्क का भुगतान स्कूल करेगा। यहां स्पष्ट करना जरूरी है कि परीक्षा के नाम से छात्रों से अलग से शुल्क स्कूल नहीं वसूलेगा।

इसी सत्र से लागू होगा नियम
सत्र 2021-22 में मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 5वीं व 8वीं के लिए वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थीं। प्रदेश के स्कूलों में सत्र 2022-23 में यानी इसी साल से सरकारी स्कूलों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में NCERT द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर 5वीं व 8वीं के लिए बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा होंगी।

परीक्षा ऑनलाइन रिजल्ट देखा जा सकेगा।
मध्यप्रदेश राज्य ओपन द्वारा पेपर तैयार किया जाएगा। इसके सेट सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस भेजे जाएंगे। इसके बाद यह पेपर स्कूलों को दिए जाएंगे। परीक्षा के बाद कॉपियां जिलों के दूसरे-दूसरे स्कूलों को जांच के लिए भेजी जाएंगी। एक साथ रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन रिजल्ट देखा जा सकेगा। इसमें एमपी बोर्ड की तरह ही बच्चों को कॉपी देने से लेकर अंक सुधरवाने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी जाएगी।

परीक्षा का संचालन ऑनलाइन पोर्टल
परीक्षा संचालन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जाएगी। पिछले साल कक्षा 5 व 8 बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बनाए गए आईटी प्लेटफार्म के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस साल 2022-23 में भी इसी आईटी प्लेटफार्म के माध्यम से वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यानी ऑनलाइन पेपर बनने से लेकर रिजल्ट तक ऑनलाइन घोषित होगा।

#agency ..

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!