डिजीटल कलार समाज
उद्वेश्य : www.kalarsamaj.in
वेबसाइट के माध्यम से शिशु, युवा, वृद्ध, जिसमे ग्रामीण एवं शहरीय महिला और पुरुष को डिजीटल प्लेटफार्म से जोड़कर कलार समाज को संघटित करने का प्रयास किया गया।
वेबसाइट में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की आरती, धार्मिक स्थल, वंशावली को डिजीटली किया गया है।
यह अन्य वेबसाइट से अलग इसलिए है कि इसमें
कलार समाज को 23 सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर उपलब्ध कराया गया है! जिससे कलार समाज को मिलेगी इंटरनेशन डिजीटल पहचान सके !
वेबसाइट को हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, बंगला, तमिल अन्य क्षेत्रीय भाषा में देख सकते है।
यहां युवक युवती पंजीयन फॉर्म
सदस्यता पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन कर सकते है।
वेबसाइट पर सूची रियल टाइम में देखी जा सकती है।
वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइव मीटिंग की सुविधा।
समाज का प्राचीन एवं लुप्त होती संस्कृति को संग्रह करने के लिए इसमें संग्रहालय बनाया गया है !
समाज के युवाओं को शिक्षा संस्कृति एवं तकनीक से जोड़ने के लिए डिजीटल शिक्षा दी जाएगी !
भविष्य में कलार समाज के नाम से डिजीटल स्कूल, कॉलेज, विश्व विद्यालय खोलना का प्रयास किया जाएगा।
कलार समाज की वेवसाईट 23 सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर उपलब्ध
कलार समाज को 23 डिजीटल प्लेटफार्म पर विजिट, शेयर, लाईक, फॉलो, सब्सक्राइब, एण्ड ज्वाइन करें !
इस वेवसाईट की Planing + Designing + Developing अजय मालवीय, एक्सेल इंडिया (अखण्ड भारत)
ओबेदुल्लागंज, जिला-रायसेन द्वारा की गई है ! www.excelindia.online
वेवसाईट बनाने में कलार समाज समिति ओबैदुल्लागंज के विशेष सहयोग श्री नवल किशोर मालवीय (अध्यक्ष- कलार समाज, ओ.गंज) श्री शंकर लाल राय- भोपाल, श्री विनोद राय,भोपाल-विंग कमांडर, श्री ओम प्रकाश मालवीय, श्री श्याम मालवीय,कमल मालवीय, राजकुमार मालवीय, गोविन्द राय, मुकेश राय, पारस राय, गोकुल प्रसाद राय, मनोज जायसवाल एवं समस्त कलार समाज, ओबेदुल्लागंज का विशेष योगदान रहा !