ओबैदुल्लागंज (संवाददाता)- कृषि उपज मंडी समिति ओबेदुल्लागंज के मंडी सचिव विरेन्द्र कुमार आर्य को सेवानृवित होने पर आज मंडी कार्यालय मैं उन्हें भावभीनी विदाई दी गई , नायव तहसीलदार / भारसाधक अधिकारी नरेश सिंह राजपूत मंडी ओबेदुल्लागंज की अध्यक्षता में सेवा निवृत्त का कार्यक्रम संपन्न हुआ , जिसमे व्यापारी संघ अध्यक्ष जमना प्रसाद गौर , शैलेन्द्र जैन (नीटू भैया) पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् सुल्तानपुर एवं मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनकी अधिवार्षिकीय आयु 62 वर्ष पूर्ण हो जाने के कारण दिनांक 28/02/2023 को मंडी कार्यालय ओबेदुल्लागंज में भाव पूर्ण विदाई दी गई, इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ! उनका पुष्पमाला सम्मानित कर एवं श्रीफल एवं शाल भेंट की गई, उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा भी की । इस अवसर पर नायव तहसीलदार / भारसाधक अधिकारी एवं मंडी कर्मचारी/अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत, चंदर सिंह, अजय यादव , प्रेमनारायण शर्मा , अब्दुल फरीद , विजय सिंह राजपूत , राजकुमार ठाकुर, रामदीन इमने , कृष्णपाल सिंह , राहुल धुर्वे, अजय रायकवार ,अंकित सक्सेना , शुभम अवस्थी , कृष्णकान्त, संतोष, सुमित, देवराज जाट, अनूप सिंह, विमल गुप्ता, श्रीमती शीला पाटिल, श्रीमति नीलू नाविक, श्रीमती गीतू भटनागर, श्रीमती नेहा भार्गव, श्रीमती निधि वर्मा, कु.सारिका, कु. दिव्या भारती, रमेश पटनिया , विष्णु सेन , ओमप्रकाश मालवीय , निर्भेय सिंह धुर्वे, ब्रजेश धुर्वे , बहादुर राजपूत , जयसिंह , अंकित , विकास, कमलेश, धनराज, ओमकार आदि कर्मचारियों ने विदाई समारोह में भाग लेकर श्री विरेन्द्र कुमार आर्य मंडी सचिव को सम्मानित कर भाव पूर्ण विदाई दी गई !
वरिष्ठ पत्रकार : रामगोपाल साहू