होली का पर्व सद्भाव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ,
आज शांति समिति की बैठक संपन्न

होली का पर्व सद्भाव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ,
आज शांति समिति की बैठक संपन्न , प्रशासन के निर्देशों का सभी पालन करें ।

संवाददाता : राम गोपाल साहू

औबेदुल्लागंज (संवाददाता) आगामी होलिका उत्सव पर्व सदभाव एकता से मिलकर हर्षोल्लास से मनाने के लिए थाना ओबैदुल्लागंज मैं आज शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश खटीक सहित समिति सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे , एसडीएम प्रमोद गुर्जर के द्वारा प्रशासकीय निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी को अवगत कराया कि , होलिका दहन की रात में डीजे बजाने पर 10:00 बजे के बाद रोक लगी हुई है , अगर हो सके तो होलिका दहन रात्रि 12:00 से 1:00 बजे तक किया जाए , उन्होंने अवगत कराया कि अगर कोई व्यक्ति ज्यादा नशा पत्ता मैं बाहन चलाते मिला तो वाहन जप्त कर लिया जाएगा ।
बैठक में सभी सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे और कहा कि , शासन के निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास से होली का पर्व मनाया जाएगा । 7 मार्च की रात्रि को होलिका दहन होगा , वही 7 मार्च की रात्रि मैं ही शवएरात पर्व भी पड़ रहा है । शांति समिति की बैठक में नगर परिषद की सीएमओ , एसडीओपी मलकीत सिंह , थाना प्रभारी संदीप चौरसिया , विद्युत विभाग के सुपरवाइजर , हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश खटीक , सुरजीत सिंह बिल्ले , मंगू भाई , संजय चौहान , डॉ सुनील गुप्ता , उत्तम यादव , मस्जिद कमेटी के नायब सदर मोहम्मद सलीम ,आसिफ पठान , ओबैदुल्लागंज प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारत नेहाल , प्रेस क्लब के संरक्षक ऋषभ जैन ,रामगोपाल साहू , प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष प्रीतम राजपूत , राजीव जैन , देवेंद्र चौहान , उपेंद्र मालवीय ,आदि पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!