फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी राशा के साथ भोजपुर शिव मंदिर किए शिव के दर्शन फिल्मों में बेटी के कैरियर को लेकर कि भोलेनाथ से प्रार्थना
भूपेंद्र मेहरा संवाददाता
ओबेदुल्लागंज
एंकर -बेटी राशा के जन्मदिन और बॉलीवुड में एक्टिंग में सक्सेस के लिए रवीना टंडन ने ईश्वर से प्रार्थना की इसके लिए वह भोजपुर शिवालय शिव के दर्शन करने बेटी राशा के साथ पहुंची यहां विशेष पूजा अर्चना कर बेटी की सक्सेज और खुशी के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की इस दौरान रवीना की एक झलक पाने लोगो की होड़ लग गई।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन का एक्टिंग डेब्यू भोपाल में होने जा रहा है उनकी पहली फिल्म की शूटिंग राजधानी में शुरू हुई 16 मार्च होटल जहांनुमा रिट्रीट पर अपना 18 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया साथ ही सरप्राइज लांचिंग पार्टी भी दी है पार्टी प्रोड्यूसर डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद की थी जिसमें राशा और अमन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं