नगर विकास में जरूरी है सभी नगर वासी समय पर जमा करें टैक्स ! अपील : लक्ष्मी चौकसे।

नगर परिषद की बैठक:
टैक्स जमा नहीं करने वालों को नोटिस जारी करेगी नगर परिषद

नगर परिषद ओबेदुल्लागंज में वित्तीय सत्र मार्च के अंत में दिनांक 27 मार्च 2023 को नगर परिषद  अध्यक्ष महोदया श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष नमीता अग्रवाल, मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा, समस्त पार्षदगण ने सहभागिता की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य:  वित्तीय सत्र 2022-23 बजट एवं प्रस्तावों पर  विशेष बैठक

बैठक का आयोजन नगर परिषद ओबेदुल्लागंज सभा कक्ष में दोपहर 2:00 बजे आयोजित की गई।
जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष महोदया  की अध्यक्षता में नगर परिषद ओबेदुल्लागंज के 15 वार्ड पार्षदगण द्वारा आमंत्रित सभी प्रस्तावों एवं बजट सत्र 2022-23 पर सभी से बिंदुबार चर्चा, सुझाव आमंत्रित किए गए। 

परिषद की बैठक में 13 प्रस्ताव पर बनी सहमति।

परिषद की बैठक में 13 प्रस्ताव प्रेषित किए गए बैठक में उपस्थित  माननीय पार्षदगण एवं सभी सदस्यों ने बिंदुओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।

उक्त बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा बिंदु क्रमांक 12 में समस्त प्रकार के करों (टैक्स) के निर्धारण एवं राशि वसूल किए जाने हेतु नियम अनुसार कार्यवाही करने पर चर्चा की गई।

साथ ही श्री सुजीत यादव अध्यक्ष विधि तथा सामान्य प्रशासन समिति द्वारा बिंदु क्रमांक 13 बजट अनुमान वित्त वर्ष 2023-24 का बजट बैठक में उपस्थित सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी के सुझावों को इस बैठक में धैर्य पूर्वक सुना गया। एवं सभी के सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई।

परिषद में सभी सदस्यों द्वारा लाभ का बजट होने पर सहमति दी एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया।

इसके साथ ही परिषद द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वसूली की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए। जो भी बकाया दार कर जमा नहीं करता है। उसका नल कनेक्शन विच्छेद किया जाए एवं संपत्ति कर जमा न करने पर भवन/भूमि कुर्क कर वसूली की जावे एवं नगर वासियों से अपील की गई है की समय पर अपना संपत्ति कर, जलकर जमा करवाए।

माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने के निर्देश बैठक के दौरान जारी किए एवं ऐसी कॉलोनियों को चिन्हित कर उसे जल्द कार्यवाही किए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किए।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर परिषद विशेष मुहिम चलाकर जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। इसमें नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी से नए सुझावों एवं नवाचार पर चर्चा की गई।

बता दें कि ओबैदुल्लागंज नगर परिषद को रैंक स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की वेस्ट जोन फास्ट ग्रोइंग सिटी का राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

आज की बैठक में श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे, उपाध्यक्ष नमीता अग्रवाल, मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा, पार्षद सुनील सेरिया, सुजीत यादव, शंकरलाल इरपांचे, राजेश खटीक, दीपू परमार, प्रमोद सेन, श्रीमती सरोज नागर, श्रीमती सना आमिर ममनून, श्रीमती हेमलता चौरसिया, श्रीमती भारती सेठी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!