छात्रों में उद्यमी विश्वास और कौशल विकसित करने के लिए प्रारंभ होगा तेजस्वी कार्यक्रम

छात्रों में उद्यमी विश्वास और कौशल विकसित करने संचालित होगा तेजस्वी कार्यक्रम

➡️प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की उपस्थिति में बहुपक्षीय एमओयू हुआ हस्ताक्षरित।
➡️विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण और फंड भी मिलेगा।

तेजस्वी कार्यक्रम से छात्रों में बढ़ेगा उद्यमी विश्वास और कौशल

आयुक्त लोक शिक्षण, राज्य ओपन स्कूल एवं सहयोगी संस्था उयम लर्निंग फाउंडेशन और द एजुकेशन एलायंस के बीच एमओयू हुआ साइन

तेजस्वी कार्यक्रम के तहत छात्रों को नवीन उद्योगों और स्व-व्यवसाय की जानकारी दी जायेगी

नवाचारी व्यवसायों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रोजेक्ट कार्य भी होंगे संचालित

संचालन के लिए विद्यार्थियों को दिया जाएगा फंड

आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों में उद्यमी विश्वास एवं कौशल विकसित करने के उददेश्य से तैयार किये गये तेजस्वी कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए बहुपक्षीय एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। सह समझौता पत्र (MOU) आयुक्त लोक शिक्षण, राज्य ओपन स्कूल एवं सहयोगी संस्था उदृयम लर्निंग फाउंडेशन और द एजुकेशन एलायंस के बीच हस्ताक्षरित किया गया। सभी पक्षों के मध्य हस्ताक्षर के उपरांत एमओयू की प्रति प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरूण शमी को सौपी गई।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी कार्यक्रम के तहत छात्रों को विद्यालयीन समय से ही नवीन उद्योगों और स्व व्यवसाय की जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके लिए पृथक पाठ्यक्रम भी विकसित किया गया है। विद्यालयों में इस पाठ्यक्रम के आधार पर सप्ताह में तीन दिन 40-40 मिनिट की विशेष कक्षाएं संचालित की जायेंगी। इसके साथ ही विभिन्न नवाचारी व्यवसायों पर आधारित अनुभव आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रोजेक्ट कार्य भी संचालित होंगे। इसके लिए आवश्यक लागत राशि भी कार्यक्रम अंतर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे शालेय विद्यार्थी स्व रोजगार और नये उद्दयमों की स्थापना हेतु प्रेरित हो सकेंगे।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!