प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तैलिक साहू राठौर समन्वय प्रकोष्ठ का किया गठन

जंबूरी मैदान की जंग महासंगठन की मांगे पूरी होने लगी ।

कांग्रेस ने बनाया तैलिक साहू राठौर समन्वय प्रकोष्ठ

हितेश साहू उदयपुरा होंगे प्रथम प्रदेश समन्वयक।

वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू की रिपोर्ट।

ओबेदुल्लागंज (संवाददाता)। साहू समाज के सभी सामाजिक संगठनों ने मिलकर जनजागरण यात्रा के विराम के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए गए सामाजिक महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने समाज की 13 जायज मांगों पर अपनी सहमति जताई थी । प्रथम चरण में महासंगठन की सातवीं मांग की पूर्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार कमलनाथ जी ने तैलिक साहू राठौर समन्वय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, और प्रथम प्रदेश समन्वयक के रूप में उदयपुरा के हितेश साहू अतिरिक्त महासचिव मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा को प्रभार सौंपा है ।
जिसका नियुक्ति पत्र कमलनाथ ने उनके निवास पर प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री जेपी धनोपिया की उपस्थिति में सौंपा । उक्त अवसर पर विशेष रूप से मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू, महासंगठन के सभापति एवं तैलिक सभा के मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू भोपाल, संरक्षक डॉ हेमराज साहू ,उपाध्यक्ष महेश साहू सुल्तानपुर, कोषाध्यक्ष विनोद साहू, कार्यालय सचिव शिव प्रसाद साहू, संभागीय अध्यक्ष हरप्रसाद साहू, हीरा साहू किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष लोकेश साहू, गिरीश बंटी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे । हितेश साहू की नियुक्ति पर रायसेन जिला अध्यक्ष बसंत साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदयाल साहू, महेश साहू, केसराम साहू, ओम प्रकाश साहू, संजय साहू, प्रेम नारायण साहू, चंद्रमोहन साहू, लालजी साहू, जगदीश साहू , अमृतलाल साहू, राम गोपाल साहू, रवि साहू, लखन साहू, पूरन साहू, शरद साहू, रेवाराम राम साहू, सोनू साहू, शिवकुमार साहू, रामकृष्ण साहू, धर्मेंद्र साहू, एलन साहू, पप्पू सेठ, हीरा साहू, पन्नालाल साहू, प्रेम नारायण साहू आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!