ग्रामीणजन पेयजल संबंधित अपनी शिकायत नंबर 07552840635 पर दर्ज करा सकते है। (प्रातः 08 से रात्रि 10 तक)
ख़बर जनहित की…
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नल जल योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जनपदवार जल जीवन मिशन, नल जल योजना के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं तथा प्रगतिरत योजनाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रगतिरत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं करने वाले और विलम्ब करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
पेयजल संबंधित कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम
कलेक्टर श्री दुबे ने संचालित नल जल योजनाओं की समीक्षा करते हुए रख-रखाव और सुचारू संचालन के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के पास कम से कम चार वाहन होने चाहिए, जिससे कि रख-रखाव में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कलेक्टर श्री दुबे ने पेयजल की समस्या होने पर किन नम्बरों पर सम्पर्क किया जाए, इसकी जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के लिए गॉवों में सार्वजनिक स्थलों पर दीवार लेखन कराने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने गैरतगंज क्षेत्र में मरम्मत के लिए तीन टीम, बेगमगंज तथा सिलवानी क्षेत्र में चार-चार टीम, बाड़ी क्षेत्र में पांच टीम, उदयपुरा क्षेत्र में तीन टीम तथा औबेदुल्लागंज क्षेत्र में चार टीम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रीष्म काल में होने वाली पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए पृथक से बैठक रखने के भी निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुदेश मालवीय द्वारा नल जल योजना तथा जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्रामीणजन पेयजल संबंधित प्रातः 08 से रात्रि 10 तक दर्ज करा सकते है अपनी शिकायत!
रायसेन, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पृथक से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश पर त्वरित रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 07552840635 है। ग्रामीणजन प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक इस कंट्रोल रूम में पेयजल संबंधी शिकायत, समस्या की सूचना दे सकते हैं। ताकि प्राथमिकता के साथ पेयजल समस्या का समाधान किया जा सके।