मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प! स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अव्वल आने हर घर चलाया जागरूकता अभियान!

नगर परिषद ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन निकाय कोड-802328, ने मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं से स्वच्छता पर संवाद एवं प्रशिक्षित भी किया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

ओबेदुल्लागंज नगर को स्वच्छ, सुंदर, और नंबर 1 बनाने हर घर चलाया जागरूकता अभियान।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत चलाये जा रहे मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान के तहत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं से स्वच्छता सम्वाद कर उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ सार्वजनिक स्वच्छता के लिए प्रेरित किया साथ ही कचरा पृथकीकरण 4 तरह से
🟢 गीला कचरा हरे बिन में
🔵सूखा कचरा नीले बिन में
🟡जैव अपशिष्ट पीले रंग के बिन मे
⚫घरेलू हानिकारक कचरा काले रंग के बिन में
अलग अलग रखने अलग अलग कर के ही कचरा वाहन में ही देने के लिए प्रेरित किया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पालीथिन का उपयोग नही करने को लेकर प्रेरित किया और बाजार जाते समय घर से ही कपड़े का थैला साथ लेकर जाने के लिए प्रेरित भी किया गया। इसमें शीला यादव, संगीता यादव, सोनाली यादव, स्वच्छता प्रभारी अखिलेश धावरी, अभिनव संस्था अनुज सोनी ने स्वच्छता संवाद में उपस्थित रहे।

स्वच्छ ओबेदुल्लागंज, स्वस्थ ओबेदुल्लागंज

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!