प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें आकर्षक पुरस्कार!! (गौरैया की फोट 10 मार्च 2023 से माह 10 मई 2023 के मध्य की होना चाहिये।)
गौरैया से आप परिचित होंगे, जो वर्षों से आपके आँगन, छतों में दाना चुगती, फुदकती घास-फूस से घोंसले बनाती देखी जाती थी। पैसेरिडी परिवार की सदस्य गौरेया (पेंसर डोमेस्टिकस) का वितरण सम्पूर्ण विश्व में सर्वाधिक है जो लगभग 15 सेमी. के आकार की कत्थई सफेद रंग का छोटा सा पक्षी है। गौरैया का घोंसला बनाने व अंडे देने का समय अप्रैल से अगस्त के मध्य है। मादा दो से पांच अंडे देती है एवं नर मादा दोनों अंडों को सेते है।
गौरैया द्वारा कीड़ों और अन्य जीवों को खाकर फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों से नियंत्रित करना, बीज को फैलाव करना और परागण, इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इनकी संख्या में कमी आने के प्रमुख कारण नीड़न स्थान की कमी, लावों की कमी. मोबाईल तरंगे, कीटनाशक, अनलेडेड पेट्रोल आदि है। गौरेया अब भी गाँवों, कस्बों गलियों में देखी जाती है, परंतु शहरों से यह गायब हो रही है।
इनका आवास मनुष्य के खुले हवादार, खपरैल वाले मकान कच्ची मिट्टी के घर थे पर अब बंद खिड़कियों व दरवाजों के सीमेंट के घर है उनमे न तो यह अब अंदर आ पाती है न अपने अंडों के लिए घोंसले बना पाती है, परंतु अब ये हमारे आस-पास से गायब हो रही है।
वर्षों से मनुष्य का मित्र रहने वाला यह पक्षी आपके आस-पास के स्वच्छ पर्यावरण का सूचक है तथा इकोसिस्टम की महत्वपूर्ण कड़ी है। गौरेया की घटती संख्या को देखते हुये जागरूकता लाने के उद्देश्य से 20 मार्च 2010 से सम्पूर्ण विश्व में गौरेया दिवस मनाने की शुरूआत की गई।
प्रतियोगिता का उद्देश्य:
गौरैया के संरक्षण को बढ़ावा देने, आवास स्थल को सुरक्षित रखने हेतु जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा “We are for Sparrow Theme” के आधार पर ऑनलाईन राष्ट्रीय स्तर गौरैया फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन MP MyGov पोर्टल पर किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के मापदण्डः
गौरैया एवं उसके जीवन चक्र प्रजनन व आवास पर आधारित फोटोग्राफ होना चाहिए।
1. गौरैया की फोटो माह 10 मार्च 2023 से माह 10 मई 2023 के मध्य की होना चाहिये।
2. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना पूर्णतः स्वैच्छिक एवं निःशुल्क है। भारत के किसी भी राज्य का प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
3. परिणामो की घोषणा बोर्ड की वेबसाईट (https://mpsbb.mp.gov.in) पर अर्न्तराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस 22 मई 2023 के अवसर पर किया जायेगा।
फोटो के मापदंड:
1. प्रतिभागियों को प्रत्येक गौरैया के फोटोग्राफ सहित निम्न विवरण Comments Section में Submit Your Task पर उल्लेखित करना होगा- गौरैया के फोटोग्राफ का स्थल, दिनांक व समय।
2. प्रत्येक प्रतिभागी एक से अधिक स्थलों के एक से अधिक गौरैया एवं उनके आवासो के फोटो प्रतियोगिता में प्रेषित कर सकते है लेकिन एक स्थान से एक ही फोटो प्रेषित करे।
3. Basic Editing जैसे- colour enhancement फिल्टर का प्रयोग एवं फोटो क्रॉप किया जा सकता है, बशर्ते इस Editing से फोटो की प्रामाणिकता या वास्तविकता में कोई बदलाव ना हो।
4. प्रतिभागी द्वारा प्रस्तुत किये गये फोटो उसकी मूल रचना हो। प्रतिभागी द्वारा यह प्रमाणित किया जायेगा कि प्रदान किये गये फोटो स्वयं शूट किए हो।
5 . प्रत्येक फोटोग्राफ High Resolution में केवल JPG/JPEG/PNG फॉर्मेट में प्रेषित करें।
6. मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड प्रामाणिकता के उद्देश्य से प्रतिभागी से अपरिवर्तित Original Raw फाइल मांगने का अधिकार रखती है।
7. मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड को इस प्रतियोगिता में प्राप्त फोटोग्राफ को किसी भी प्रकार से उपयोग करने अथवा प्रकाशित करने का पूर्ण अधिकार होगा। प्रतियोगिता में प्राप्त फोटोग्राफ एवं जानकारी का मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा प्रचार प्रसार हेतु बेवसाइट एवं Social Media Platform पर उपयोग किया जा सकेगा
8. दस्तावेजीकरण में फोटो प्रेषित करने वाले सभी प्रतिभागियों के नाम का प्रकाशन किया जायेगा। चयनित फोटो का ही प्रकाशन किया जायेगा।
9. प्रतिभागी यह प्रमाणित करें कि उसके द्वारा प्रदान किये गये फोटो उसकी मूल रचना है एवं किसी तीसरे पक्ष या कॉपीराइट के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करता है। यदि प्रतिभागी द्वारा प्रस्तुत किसी भी फोटो द्वारा किसी कॉपीराईट एक्ट का उल्लंघन होता है, तो इसकी जवाबदारी स्वयं प्रतिभागी की होगी।
10. ऐसी फोटो जिसमें अनुचित, आक्रामक, उत्तेजक, हिंसा, मानवाधिकार, पर्यावरणीय उल्लंघन, अथवा कानून, धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक परम्पराओं के विपरीत मानी जाने वाली अन्य सामग्री शामिल पाई गई तो ऐसी प्रविष्टियां एवं उस प्रतिभागी की सभी प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएँगी।
ऑनलाईन फोटो के साथ आवेदन
1. Login Form में मांगी गई सभी जानकारी सही और सटीक भरना सुनिश्चित करें। प्रतिभागी Login Form में जानकारी दर्ज करते समय अपना नाम, ईमेल, मोबाईल नंबर, जन्मतिथि, लिंग, राज्य एवं सम्पूर्ण पता पिनकोड सहित यथा स्थान भरना सुनिश्चित करें।
2. डुप्लीकेट प्रविष्टियां होने पर प्रथम प्रविष्टि ही मान्य होगी।
3. प्रविष्टियां विषय से संबंधित होना चाहिए।
4. प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियां को रद्द कर दिया जाएगा।
5. ऑनलाईन प्रविष्टियों की अंतिम तिथि दिनांक 10.05.2023 को शायं 6.00 बजे तक है। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएगी।
पुरस्कार-
1. प्राप्त प्रविष्ठियों में से प्रथम 20 श्रेष्ठ फोटो का चयन किया जायेगा। प्रत्येक चयनित फोटो के विजेताओं को राशि रु. 1000.00 तक का पुरस्कार दिया जावेगा ।
2. पूर्व में किसी अन्य कार्यक्रम / संस्था द्वारा पुरस्कृत फोटो प्रविष्टियों को बोर्ड पुरस्कार प्रदान नहीं किया जायेगा।
3. प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां click करें।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://mp.mygov.in/…/national-online-sparrow…
Ministry of Environment, Forest & Climate Change, Government of India Department of Forest, Madhya Pradesh Mpsbb Bhopal
#Source Agency