स्कूली छात्र छात्राओं को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल वर्धन के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गौहरगंज में अध्ययनरत 9वी एवं 10वीं छात्र छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत छात्र छात्राओं को तकनीकी पर आधारित डिजिटल लॉकर एवं स्प्रेडशीट एक्सेल में डाटाबेस, फॉर्मूले, फंक्शन, एवं लॉजिकल कंडीशन, शॉर्टिंग, फिल्टर डाटा एंट्री सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण द्वारा दिया गया । शासन की मंशा है कि छात्रों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा से भी छात्रों का कौशल उन्नयन हो। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे छात्रों में क्रिएटिविटी, नवीन तकनीकी को सीखने एवं समझने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल सके।