नूरगंज :- ग्राम नूरगंज की नेहा सेरिया ने कम्पुटर का प्रशिक्षण लेकर अपने गाँव में कंप्यूटर सेंटर खोलने की पहल कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को हकीकत में बदल कर यह दिखा दिया कि यदि मन में विश्वास, लगन, और कुछ दज गुजरने की इच्छा हो तो कोई भी काम बड़ा नही होता इसी सोच के साथ ग्राम नूरगंज की नेहा सेरिया ने १२ वी पास करने के बाद एक्सेल कंप्यूटर सेंटर ओबैदुल्लागंज में कंप्यूटर में DCA का प्रशिक्षण लिया ! प्रशिक्षण के बाद नेहा ने अपने ग्राम के छात्रो की समस्या को देखते हुए अपने ग्राम में कंप्यूटर सेन्टर खोलने का प्रयास किया इसके लिए नेहा ने संस्था के संचालक के सहयोग से अपने ग्राम में कंप्यूटर सेंटर खोलने की पहल की जिसमे छात्रा ने अपने ग्राम के बच्चो का सर्वे किया और कंप्यूटर सेंटर के लिए स्थान एवं कंप्यूटर की व्यवस्था कर एक्सेल कंप्यूटर एवं वोकेशनल एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से नूरगंज में कंप्यूटर सेन्टर खोलने का सफल प्रयास किया ! छात्रा के इस सफल प्रयास पर ,एक्सेल कंप्यूटर संस्था के संचालक अजय मालवीय एवं संस्था के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने छात्रों बधाई दी ! साथ ही संस्था के अन्य छात्रों को भी नेहा से प्रेरणा लेकर तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की अपील की!