गौहरगंज :- मन में विश्वास, लगन, और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो कोई भी काम बड़ा नही होता इसी सोच के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को हकीकत में बदलने वाले गौहरगंज के युवा शैलेन्द्र वर्मा ने १२ वी पास करने के बाद एक्सेल कंप्यूटर सेंटर ओबैदुल्लागंज में कंप्यूटर में DCA का प्रशिक्षण लिया ! प्रशिक्षण के बाद शैलेंद्र वर्मा ने अपने ग्राम के डिजिटल तकनीक , ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट, ऑनलाईन वर्क की जरूरत को देखते हुए अपने ग्राम में एमपीऑनलाइन कियोस्क को खोलने का प्रयास किया इसके लिए शैलेंद्र वर्मा ने गौहरगंज तहसील के पास एमपीऑनलाइन का ऑफिस खोलकर क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन की समस्त सेवाओँ को दे रहे है साथ ही शैलेन्द्र वहाँ के ग्रामीण छात्रोँ को कंप्यूटर सीखने एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण करने के प्रेरित कर रहे है। डिजिटल इंडिया में आत्म निर्भर बनकर जिस तरह कार्य कर रहे उनके इस सफल प्रयास को एक्सेल कंप्यूटर संस्था के संचालक अजय मालवीय एवं संस्था के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने छात्र बधाई दी ! साथ ही संस्था के अन्य छात्रों को भी शैलेन्द्र से प्रेरणा लेकर तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने एवं डिजिटल इंडिया से जुड़कर सभी आत्म निर्भर बनने के लिए शुभकामनाएं दी !