भारत रत्न’ लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन ।

भारत रत्न’ लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी, 2022) को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार थीं और मुंबई अस्पताल में भर्ती थीं. स्वर कोकिला के निधन के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया.
जैसे ही यह गम की ख़बर का पता लगा सोशल मीडिया में गम का माहौल हो गया फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्यूटर, न्यूज़ चैनल पर चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

लता मंगेशकर के निधन पर संगीत प्रेमियों में गम का माहौल
लता मंगेशकर को चाहने वाले हर उम्र के लोग थे, चाहे वह पुरानी पीढ़ी हो या फिर आज की पीढ़ी. लता मंगेशकर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भी चाहने वालों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. बॉलीवुड के कई पुराने और नए सिंगर्स ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. शुक्रवार को अचानक सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

लता मंगेशकर

भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. शुक्रवार को सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके निधन से पूरा देश गमगीन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा. उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा. फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी”

‘भारत की नाइटिंगेल’ के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगर मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

देशभक्ति गानें जिन्हें सुनकर भर जाता है जोश, आखें हो जाती हैं नम

1- है प्रीत जहां की रीत सदा- 
2- ऐ मेरे प्यारे वतन- 
3- संदेशे आते हैं- 
4- ऐ मेरे वतन के लोगों- 
5- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों-
6- ये देश है वीर जवानों का- 
7- दिल दिया है जान भी देंगे- 
8- छोड़ो कल की बातें-
9- ये जो देश है मेरा- 
10- मां तुझे सलाम-
11- कर चले हम फिदा- 
12- मेरा रंग दे बसंती चोला- 

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!