औबेदुल्लागंज में ट्रेन स्टॉपेज की मांग पर गणेश मालवीय ने दिल्ली में सौपा ज्ञापन

औबेदुल्लागंज में ट्रेन स्टॉपेज की मांग पर गणेश मालवीय ने दिल्ली में सौपा ज्ञापन
औबेदुल्लागंज। रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा अंतर्गत औबेदुल्लागंज में कोरोना काल के बाद से नहीं रूकने वाली ट्रेनों के स्टापेज को लेकर जहां शहर में समाजसेवी आमरण अनशन पर बैठे हैं वहीं भाजपा के प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान मप्र, गणेश मालवीय ने दिल्ली में सीधे पीसी चेयरमैन रमेश चंद्र राज्य मंत्री रेल मंत्रालय और रेल मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंट कर ज्ञापन सौंपा हैं। राज्यमंत्री एवं ईडी जितेंद्र सिंह ने भरोषा दिलाया है कि 28 सितंबर के बाद ट्रेन स्टॉपेज की पूरी कोशिष की जाएगी। 28 सितंबर को होने वाली रेल्वे मंत्रालय की बैठक में ट्रेन स्टॉपेज मुद्दे को हल करने का प्रयास करेंगे।

क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए रमेश चंद्र रत्न जी से मिलने के बाद “रेल भवन” में रेल मंत्रालय के ईडी जितेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें ट्रेन स्टॉपेज नहीं होने की समस्याओं से मेरे द्वारा अवगत कराया गया । रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने ट्रेन स्टॉपेज की मांग से सहमत होते हुए ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर रोकने का विश्वास दिलाया और ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए प्राथमिकता के आधार की सूची मांगी है।

औबेदुल्लागंज ( हिरानियां) ट्रेन स्टॉपेज आन्दोलन के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा के पश्चात जल्दी ही प्राथमिकता के आधार की ट्रेन स्टॉपेज की सूची रेल मंत्रालय को सौंप दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!