पांच दिन ट्रेन स्टापेज अभियान, पूरा नगर रहा बंद रैली निकाल एन आर यू सी सी सदस्य सहित स्टेशन रेल अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

धरने के साथ पूरा नगर रहा बंद।
लोग दूध चाय सब्जी के लिए तरसे ।
नगर में रैली निकाल कर
एन आर यू सी सी सदस्य सहित स्टेशन रेल अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

ओबैदुल्लागंज – रायसेन जिले मे भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे स्टेशन ओबैदुल्लागंज में यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से क्षेत्र की जनता अत्यंत परेशान हो रही है , इसी परेशानी को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों द्वारा रेल रोको अभियान धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं ।
इसी क्रम में आज शुक्रबार को पूर्ण नगर बंद रहा एवं एक जुलूस निकाल कर राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद सदस्य नीतेश लाल जी एवं स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री एवं जीएम के नाम ज्ञापन सोपा।
इस बंद के तहत चाय होटल पान दुकान सहित सभी दुकान पूर्ण बंद रही।

पांच दिन के ट्रेन स्टापेज अभियान के बाद आज शुक्रवार को ओबेदुल्लागंज में 1 दिन पूरा मार्केट बंद रखा गया। जिसमे सभी दुकाने पूरे दिन बंद रही।

नगरवासियों की मांग है कि ओबेदुल्लागंज में ओवरनाइट एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पंचवेळी , पठानकोट, अमरकंटक, ट्रेन है जो कि कोरोना कॉल के बाद से रूकना बंद हो गई थी। उनका पुनः स्टॉपेज किया जाए।

ज्ञात हो कि नगर में कोरोना काल के पहले नगर में 7 ट्रेन रुका करती थी लेकिन आज एक भी ट्रेन का यहाँ स्टापेज नहीं है।नगर में ट्रेन स्टापेज कि समस्या को लेकर नगर वासियों के द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री , विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद , भोजपुर के विधायक आदि को ज्ञापन सौंप चुके हैं ,लेकिन समस्या हल नही हो पा रही इसी को लेकर आज नगर वासियी ने एक जुलूस निकाल जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग उपस्तिथ थे।
ओबेदुल्ला स्टेशन पर पहले जो यात्री ट्रेने रुकती थी , लेकिन उन ट्रेनो को ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में रेलवे विभाग ने बंद दी गई थी । नगर के सलकनपुर रोड तिगड्डे पर ब्रिज के नीचे 5 दिन से धरना चल रहा था जिसमे बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं महिलाओं का संगठन धरना प्रदर्शन आंदोलन मैं भाग लेकर क्षेत्र की इस जटिल समस्या हेतु शासन प्रशासन से मांग कर रही है एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ।
आज शुक्रबार को एक जुलूस निकाल कर एन आर यू सी सी सदस्य नितेश लाल सहित स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री एवं जीएम पश्चिम मध्य रेल के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया। ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में जो यात्रि ट्रेनें यहां रुकती थी उनको फिर से औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर रोकने के आदेश जारी करें , जिससे भोजपुर क्षेत्र सहित दूरदराज के ग्रामीण जन ओबैदुल्लागंज स्टेशन से अपनी दूरदराज की यात्रा कर सकेंगे

राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद सदस्य नीतेश लाल जी को दिया ज्ञापन
रेलवे स्टेशन अधीक्षक ओबैदुल्लागंज को दिया ज्ञापन

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!