रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा को मिली एतिहासिक सौगात लगभग 56 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे दो रेलवे ओवर ब्रिज।
29 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा पर्यटन स्थल भीमबेटिका ( वर्ल्ड हैरीटेज़ ) विश्व धरोहर रेलवे ओवरब्रिज।
रायसेन जिले के औधोगिक क्षेत्र मंडीदीप एवं ओबेदुल्लागंज के बीच 27 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा नूरगंज / ईटाया कला रेलवे ओवर ब्रिज। इसके बनने से नूरगंज ईटाया के 20 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ।
भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने किया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी , रेलवे मंत्री श्री अश्विन वैष्णव जी , मध्यप्रदेश के कर्मशील मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराजसिंह चौहान जी एवं लोक निर्माण मंत्री श्रीमान गोपाल भार्गव जी का आत्मीय आभार !