भोजपुर विधानसभा के रायसेन जिले की ओबेदुल्लागंज नगर निकाय स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 78 वी रेंक पर।

भोजपुर विधानसभा के रायसेन जिले की ओबेदुल्लागंज नगर निकाय फ़ास्ट मूविंग सिटी के रूप में ओबेदुल्लागंज को 15 हज़ार से 25 हज़ार की जनसंख्या में इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में वेस्ट जोन में तेजी से स्वच्छता के तेजी से ग्रोथ करने के लिए पुरस्कृत।

विगत वर्ष 493 रैंक थी तो इस वर्ष ओबेदुल्लागंज ने तेजी से अपनी रैंकिंग में सुधार किया उसे इस वर्ष 78वी रैंक प्राप्त हुई ।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम में राष्ट्रपति आदरणीय श्रीमती द्रोपती मुर्मू हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, कौशल किशोर राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की गरिमामय उपस्थिति में फ़ास्ट मूविंग सिटी के रूप में ओबेदुल्लागंज को 15 हज़ार से 25 हज़ार की जनसंख्या में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग के मुकाबले इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में वेस्ट जोन में तेजी से स्वच्छता के तेजी से ग्रोथ करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

विगत वर्ष 493 रैंक थी तो इस वर्ष ओबेदुल्लागंज ने तेजी से अपनी रैंकिंग में सुधार किया उसे इस वर्ष 78वी रैंक प्राप्त हुई ।

इस वर्ष सर्वेक्षण हेतु एजेंसी के रूप में अभिनव संस्था टिमरनी का चयन किया।

जिसके द्वारा सर्वेक्षण की गाइडलाइन जिसमें सर्वेक्षण में सेवा स्तर प्रगति पृथकीकृत कचरा संग्रहन कचरा प्रसंस्करण एवं निष्पादन संवहनीय स्वच्छता एवं सफाई मित्र नागरिकों की सहभागिता सिटीजन फीडबैक स्वच्छता एप स्वच्छ टेक्नोलॉजी प्रतियोगिता सहित जागरूकता गतिविधियों ओसीएफ डबल प्लस भी प्राप्त हुआ एवं प्रत्यक्ष अवलोकन दस्तावेजीकरण नवाचार आदि पर सक्रियता से कार्य करते हुए निकाय ने सभी मे अच्छे अंक प्राप्त किये।

निकाय को 7500 मेसे 4171.51अंक प्राप्त हुए इन अंको के आधार पर ही सर्वेक्षण के परिणाम घोषित हुई।

जिसमें ओबेदुल्लागंज निकाय को यह उपलब्धि प्राप्त हुई ।
ओबेदुल्लागंज निकाय से सम्मान प्राप्त करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी, इंजीनियर एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी मयंक अरोरा, स्वच्छता पर्यवेक्षक अखिलेश घावरी, स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार हरिश गोहिया ने सम्मान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!