महार्षि अरविन्द जी की जयंती ”हम भारतीय बने” पर व्याख्यामनमाला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 अगस्तक 2024
महार्षि अरविन्द जी की जयंती ”हम भारतीय बने” पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रायसेन द्वारा 30 अगस्त 2024 को स्वामी विवेकांनद शासकीय महाविदयालय रायसेन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अथिति द्वारा महार्षि अरविन्द जी के चित्र एवं मॉ भारती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया, दीप प्रज्वलन उपरांत जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत द्वारा अतिथि स्वा्गत किया गया एवं महार्षि अरविन्द जयंती मनाने का उददेश्य रखा जिसमें महार्षि श्री अरविन्द जी के जीवन से हमें सीख लेनीं चाहिए एवं हमारा कार्यक्रम में उपस्थित होने का महत्वपूर्ण उददेश्य है कि हम जिस समाज में रह रहे है उसे हमारे महार्षियों, संतों तथा समाज सुधारकों से प्रेरणा लेकर समन्वय के रूप में कार्य करें। इसी क्रम में महार्षि अरविन्द जी की जीवन एवं विचारो पर उद्बोधन मुख्य वक्ता डॉ. अमित ताम्रकार जी, सॉची बौद्ध यूनिवर्सिटी सॉची जि ला रायसेन विभाग प्राध्यापक कार्य प्रमुख रा.स्व.संघ विदिशा विभाग द्वारा महार्षि अरविंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये हमें उनके आचरण, देशभक्ति से प्रेरित किया तथा उनके जीवन की मुख्य घटनाओं के साथ उनके आध्यामिक विचारों को प्रस्तुत किया । महार्षि जी के जीवन से प्रेरित होकर हजारों छात्रों को चरित्रवान देशभक्त बनाया। हमें भी हृदय से अपने देश तथा समाज हित में हमेशा कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित चतुर्वेदी प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी द्वारा की गई , इसी क्रम में कल्याण सिंह राजपूत, जिला समन्वयक रायसेन द्वारा अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई एवं विकासखण्ड से आये हुये नवांकुर संस्था / मेंटर्स तथा विकासखण्ड समन्वयक एवं कार्यालयीन स्टॉफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में जिले की समस्त नवांकुर संस्थाओं से संस्था प्रमुख, जिले के समस्त मेंटर्स, ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समिति तथा सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राऍ उपस्थित रहें अंत में श्री वीरेन्द्र यादव विकासखण्ड समन्वयक सिलवानी द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया वंदेमातरम गीत गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।