नव निर्वाचित ग्राम पंचायत पंचों एवं पंचायत प्लानिंग फेसिलिटेसन टीम के ओरिएंटेशन ट्रेनिंग – बीओटी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) विषय हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण क्लस्टर सतराना मे किया गया
प्रशिक्षण के शुभारंभ में मास्टर रिसोर्स पर्सन श्री अशोक कुमार पटेल ने बताया कि ग्राम विकास योजना जीपीडीपी एवं सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण के 9 विषयों पर आधारित ‘विषयगत ग्राम पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) की तैयारी’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन्होंने बताया कि शासन की सभी योजनाओं को ग्राम के सभी लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए। इसमें आयुष्मान योजना, संबल योजना, आवास योजना, पेंशन योजना का लाभ दिलाना भी ग्राम विकास योजना का मुख्य उद्देश्य बताया।
सहयोगी प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर धीरज पटेल द्वारा डीपीडीपी पर ग्राम विकास कार्य योजना एवं जिला पंचायत स्तर पर योजनाओं के महत्व पर चर्चा की एवं पंचायतों के सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करते हुए एवं सतत विकास के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी पंचायत के क्षेत्र में आर्थिक विकास की योजना तैयार करना एवं इसका क्रियान्वयन करना पर कार्यशाला आयोजित की गई।
मास्टर ट्रेनर धीरज पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना का मुख्य उद्देश्य मात्र अधोसंरचना विकास नहीं है गांव की जनता के मन में आपसी सामंजस्य साझेदारी और कतिपय नैतिक भावनाएं उत्पन्न करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
प्रशिक्षण में बताया कि देशभर में पंचायत राज संस्थाओं में ई गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पंचायत राज मंत्रालय ने उपयोगकर्ता के अनुकूल वेव आधारित पोर्टल ई ग्राम स्वराज लांच किया है ई ग्राम स्वराज का उद्देश्य विकेंद्रीकृत योजना, प्रगति रिपोर्ट और कार्य आधारित लेखांकन में बेहतर पारदर्शिता लाना है
प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत नसरुल्लागंज के क्लस्टर सतराना में किया गया।