लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिए प्राइवेट ऑपरेटर जमा कर सकते हैं निविदा ! ऑनलाइन टेंडर भरने की जानकारी

लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिए प्राइवेट ऑपरेटर जमा कर सकते हैं निविदा

लोक सेवा केन्द्रों के टेंडर ऑनलाइन कैसे करें कोन से डॉक्यूमेंट अपलोड होंगे? जानकारी सहित

मध्यप्रदेश के समस्त जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत प्राइवेट ऑपरेटरों के चयन के लिए।

www.mptenders.gov.in  के माध्यम से ऑनलाईन निविदाएं जमा की जा सकती हैं ऑनलाईन निविदा 19 मई से 10 जून को दोपहर 03 बजे तक जमा की जा सकती है। निविदा के संबंध में क्वेरी या प्रश्न ईमेल के माध्यम से www.loksevarai@mp.gov.in पर 23 मई को अपरान्ह 03 बजे तक भेज सकते हैं। इस संबंध में प्री-बिड मीटिंग 25 मई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में एवं गूगल मीट ऑनलाईन लिंक के माध्यम से वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा आयोजित की जाएगी। निविदा 12 जून को अपरान्ह 03.30 बजे खोली जाएगी।

लोकसेवा केंद्र की वेबसाइट
www.mpedistrict.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इसके माध्यम से चिन्हित लगभग शासन की 16 विभाग की 200 से अधिक सेवाओं को समय सीमा में आवेदन किया जाता है एवं प्रत्येक सेवा की समय सीमा अंदर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
सेवाओं में आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, खसरा, खतौनी, नक्शा, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र अन्य 200 से अधिक सेवाएं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से दी जाती है।

लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत 340  सेवाएं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर।

भारत सरकार की सेवाएं 7, लोक सेवा गारंटी सेवाएं  262, समस्त lsk सेवाएं mpedistrict 135, नागरिक सेवाएं  62, समाधान एक दिन सेवाएं 32, mp ऑनलाइन 119, आरसीएमएस सेवाएं 25, समग्र सेवाएं 9, रोजगार सेवाएं 2, आदिवासी सेवाएं 2, E district MP online सेवाएं 51, अन्य पोर्टल सेवा 207, ऊर्जा विभाग से संबंधित 21, कुल सेवाएं 340

आवदेन में आवश्यक दस्तावेजों को लोकसेवा केंद्र पर 3 या 5 कंप्यूटर ऑपरेटर निर्धारित समय पर तत्काल ऑनलाइन के माध्यम से आवदेन दर्जा किया जाता है।
आवेदन डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से आवेदन किया जाता है। और डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

आवेदक अपना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है।
जिसके लिए www.mpedistrict.gov.in की वेबसाइट पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।
पोर्टल पर अपना आवेदन क्रमांक एवं केप्चा कोड डालकर आवेदन को स्थिति देखी जा सकती है। जारी होना, निरस्त होना, पेंडिग होना की जानकारी ऑनलाइन मोबाइल पर ही देख सकते है।

यदि आवदेन निरस्त होता है तो आवदेन प्रथम अपील, द्वितीय अपील, तृतीय आवेदन करने का प्रावधान है।
समय सीमा निकल जाने पर संबंधित अधिकारी पर जुर्माने का भी प्रावधान है।

क्या है लोकसेवा गारंटी

मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2010′ देश में पहला ऐसा अधिनियम है, जो निर्धारित समय सीमा में नागरिकों को सार्वजनिक सेवाओं के प्रदान की गारंटी देता है। यह “अधिनियम” सुशासन को प्राप्त करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।

लोक सेवा में गारंटी में समय सीमा में कार्य न होने पर संबंधित अधिकारियों पर है जुर्माने का प्रावधान।

लोकसेवा गारंटी अधिनियम में आपका काम गारंटी के साथ होता है।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 मध्य प्रदेश द्वारा पारित एक विधेयक है। इसके अनुसार लोक सेवकों को तय समयसीमा में काम को पूरा करना होगा और ऐसा न होने पर जवाबदेही तय कर उन पर 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रविधान है। इसमें यह दावा है कि नागरिकों को विद्युत, जल के कनेक्शन, बच्चों को स्कूल में प्रवेश, जन्म, मृत्यु, निवास और विवाह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एफआइआर की कापी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। राशन कार्ड और हैंडपंप की मरम्मत में देरी नहीं होगी। समय से सभी काम होंगे जो काम समय से नहीं होंगे उन कामों को करने में देर करने वाले अधिकारी दंडित होगा। देरी से पीडि़त को क्षतिपूर्ति मिलेगी। यह क्षतिपूर्ति 250 से 5000 रूपए तक की हो सकती है।

आवेदन की स्थति स्वयं अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते है।
https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/ServiceRegistrationStatus.aspx?by=RegNo

लोकसेवा के टेंडर में कैसे करें आवेदन?

लोक सेवा केंद्र के टेंडर किस जिले, किस ब्लाक का डालना है उसका आरएफपी डाउनलोड यहां से करें। संबंधित दस्तावेजों की सूची बनाकर ऑनलाइन टेंडर में आवेदन कर सकते है।
आरएफपी डाउनलोड करें।
https://mptenders.gov.in/nicgep/app?component=%24DirectLink&page=FrontEndTendersByOrganisation&service=direct&session=T&sp=SPT7JL0%2BUP9XhsFLZ371BfNS0Fec7wUuNy1YFXyqSerE%3D

ऑनलाइन टेंडर की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 1 टेंडर बाइंडर अपना रजिस्ट्रेशन यहां करे। फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर यूजर आईडी पासवर्ड सुरक्षित करें।

https://mptenders.gov.in/nicgep/app?component=%24WebHomeBorder.%24WebRightMenu.%24DirectLink&page=Home&service=direct&session=T

स्टेप 2 टेंडर apply ऑनलाइन यहां करे। इस लिंक पर जाकर टेंडर ऑनलाइन कर सकते है।
टेंडर संबंधित आवस्यक दस्तावेज को pdf फॉर्मेट में डिजीटल साइन के साथ सुरक्षित रखें।
अप्लाई करने के लिए Apply Onilne पर क्लिक करें।

https://mptenders.gov.in/nicgep/app?component=%24WebHomeBorder.%24WebRightMenu.login&page=Home&service=direct&session=T

स्टेप 3 यदि पासवर्ड भूल जाने पर पासवर्ड रीसेट एवं जेनरेट इस लिंक से करें।

https://mptenders.gov.in/nicgep/app?component=%24WebHomeBorder.%24WebRightMenu.%24DirectLink_0&page=Home&service=direct&session=T

स्टेप 4 जिला नोडल अधिकारी लोक सभा प्रबंधक के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल को सर्च करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://mptenders.gov.in/nicgep/app

स्टेप 5 डिजीटल सिग्नेचर क्या है डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनता है इसकी जानकारी यहां देखे।

https://mptenders.gov.in/nicgep/app?page=DSCInfo&service=page

रायसेन जिले का लोक सेवा केंद्र के टेंडर डाउनलोड यह से करें।
Tnder RFP download Link

https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/abhikaran_nivida_patra.aspx

लोकसेवा केंद्र टेंडर डालने संबंधित गाइड लाइन लिंक है जहां पर संबंधित दस्तावेजों एवं टेक्निकल बीड, फाइनेंशियल बीड, की जानकारी 1 से 15 बिंदूबार जानकारी डाउनलोड करें।

https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/abhikaran_nivida.aspx

टेंडर संबंधित पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप यहां पर आरएफपी, फाइनेंशियल बीड, टेक्निकल बीड संबंधित डॉक्यूमेंट यहां से डाउनलोड करें।

https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/abhikaran_nivida.aspx

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!