बढ़ती महंगाई से गड़बड़ाया घर का बजट, गृहिणियां परेशान
पेट्रोल-डीजल व एलपीजी की बढ़ती कीमतों ने घरों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। दालों व सब्जियों के आसमान छूते दाम से हर वर्ग परेशान है। एक तो गर्मी, ऊपर से महंगाई लोगों के पसीने छुड़ा रही है। सब्जी व तेल और घी के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। रसोई का सामान ज्यादातर गृहणियां ही खरीदती हैं। इसी तरह लगभग सभी घरों में घरेलू खर्च का हिसाब भी महिलाएं ही रखती हैं मगर बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रखी दी है।
जिले में डीजल 92़.48 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 107 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। इससे आम आदमी के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो चुका है। बढ़ती महंगाई का खामियाजा सभी वर्गो के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए महिलाएं घरेलू प्रबंधन से इस समस्या से उभरने के लिए उपाय निकाल रही हैं। लेकिन समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा। दालों के भी बढ़ रहे हैं दाम
गृहिणी राजिंदर कौर ने कहा कि दाल, सब्जियों व रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ती कीमतों से उनके घर का बजट गड़बड़ा गया है। जो दाल पहले 60 से 70 रुपये किलो तक मिलती थी, अब उसके दाम 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। सभी दालों के दाम सौ रुपये किलो या इससे ऊपर ही हैं। हर कोई महंगाई से तंग है। अब तो कोशिश रहती है कि बजट के हिसाब से ही दाल-सब्जी खरीदी जाए।
हर चीज महंगी हो रही है
गृहिणी सोनिया मैनराय कहती हैं हर चीज महंगी हो रही है। सरकार को कम से कम खाने पीने वाली चीजों के दाम कम करने के बारे में सोचना चाहिए ताकि हर वर्ग के लोग दो वक्त की रोटी आसानी से खा सकें। दाल, तेल-घी के बढ़ते दाम ने रसोई का बजट बढ़ा दिया है। इस महंगाई में गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
महंगाई पर अंकुश लगाया जाए
गृहिणी कमल शर्मा का कहना है कि आए दिन दालों व सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। महंगी दाल व सब्जियां तो गरीब की थाली से दूर ही हो चुकी है। तेल और घी के दाम में भी करीब दो गुणा वृद्धि हो गई है। सब्जी बनाने के लिए तेल की जरूरत होती है। दाल बनाने की सोचो तो वो भी सौ रुपये किलो से कम नहीं है। अब आदमी खाए तो क्या खाए।
—
परचून में दालों के भाव (प्रति किलो)
पहले और अब
उड़द की दाल 100 =90
राजमां 85=100
मसर 70 =81
अरहर 100= 120
साबुत मूंगी 90=80
चने की दाल 70= 65
सफेद चने 95 =85
काले चने 75= 65
धोती मूंगी 110-90
—
परचून में तेल के भाव (प्रति लीटर)
सरसों का तेल – 160=185
डालडा घी 105= 140
फारच्यून रिफाइंड 95 =140
—
परचून में सब्जियों का भाव (प्रति किलो)
पहले और अब
प्याज-20–40
टमाटर 20-30
हरी मिर्च 20-30
अदरक 50-80
करेला 20-20
कद्दू 30-30-35
भिडी 30-40
तोरी 30-40
बैंगन 30-40
शिमला मिर्च 25-40
मटर 60-80
फूल गोभी 20-40
पत्ता गोभी 10-20
नींबू-20-40
लहुसन 80-100
Source ¦¦agency