भोपाल में ‘यूथ महापंचायत’ का आयोजन : तमोट के शुभम चौहान  “स्वामी विवेकानंद राज्य युवा” पुरुष्कार से हुए सम्मानित

भोपाल में ‘यूथ महापंचायत’ का आयोजन

मध्यप्रदेश में जिला रायसेन ग्राम तामोट के निवासी शुभम चौहान का प्रथम स्वामी विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में यूथ महापंचायत में शुभम चौहान को सम्मानित किया गया। कलेक्टर अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी द्वारा शुभम चौहान को प्रथम राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री चौहान का चयन राज्य स्तर पर उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया है। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक की उपाध्यक्षता में गठित समिति ने राज्य सरकार को श्री चौहान की अनुषंसा की गई थी।

Live ‘यूथ महापंचायत’ का आयोजन

इन विभागों ने तैयार किया खाका

नीति तैयार करने में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, एमएसएमई, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, जनसंपर्क, लोक निर्माण, जल संसाधन और पर्यावरण विभाग शामिल रहे। इसके अलावा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केंद्र से भी सुझाव मांगे गए थे।

जानें, क्या है मध्यप्रदेश की नई युवा नीति

नीति का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और क्षमताओं को विकसित करना है।

नीति में खेलों को भी बढ़ावा दिया गया है। ग्रामीण अंचलों के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ प्रदेश में पहचान दिलाने के लिए जोर दिया गया है।

कौशल विकास की शिक्षा पर जोर दिया गया है। जिला स्तर पर विकास केंद्रों को अपग्रेड करने संबंधित प्रावधान किए गए हैं।

स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को सरकार हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराएगी। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए सरकार का जोर होगा।

ग्रामीण अंचलों में स्थानीय स्तर पर ही सरकार सहायता उपलब्ध कराने संबंधित प्रावधान किए गए हैं।

नीति के तहत युवा उद्यमियों के उत्पादों को विदेशों में तक पहुंचाने संबंधित प्रावधान किए गए हैं।

यूथ महापंचायत में लघु फिल्म का प्रदर्शन

यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद भी करेंगे। अन्य जिलों से भी वर्चुअली युवा कार्यक्रम में जुड़ें। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!