BSW और MSW छात्रों ने किया एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में फील्ड विजिट! साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर कौशल पर लिया प्रशिक्षण।
औबेदुल्लागंज। स्थानीय स्वैच्छिक संगठनों (एनजीओ) की विकास गतिविधि में विकसित देशों की भांति भारत में अहम भूमिका हो सकती है। इस को लेकर मप्र सरकार सतत विकास का पूरा रौडमैप तैयार कर रही है। मप्र देश का पहला राज्य है जहां सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्य में सहभागिता एवं निगरानी हेतु समुदाय के अंतिम व्यक्ति को मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से नेतृत्व कौशल सिखाया जा रहा है वहीं जमीनी एनजीओ को नवांकुरित कर डिजिटल दस्तवावेजीकरण का स्किल देकर विस्तार दिया जा रहा है। यह बात जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम की अतिरिक्त कक्षा संचालन के दौरान कही। उन्होने बताया कि आज तकनीक की विकास में जरूरी भूमिका एवं तकनीक से होने वाले अपराध की सजगता हेतु मप्र सरकार की संस्था एमपीकॉन से जुड़ी नगर की संस्था एक्सेल कम्प्यूटर सेंटर में मेंटर्स द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण एवं असाइमेंट के तहत प्रायोगिक कक्षा का कार्यक्रम रखा गया। स्टूडेंटस को स्थानीय सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में असाइमेंट के तहत विभागीय कार्यविधि एवं विकास गतिविधि में समुदाय की भागीदारी के संबंध में विस्तार से बताया जा रहा ।
साइबर सुरक्षा और साइबर क्राइम पर तकनीकी प्रशिक्षण
जन अभियान परिषद ओबैदुलागंज के बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्लू के छात्रों ने किया एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में फील्ड विजिट कर साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर कौशल पर लिया प्रशिक्षण। आज जन जन अभियान परिषद ओबेदुल्लागंज में अध्ययनरत बीएसडब्ल्यू एवं एमएस डब्लू के छात्रों ने ओबेदुल्लागंज में 20 वर्षों से संचालित एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में फील्ड विजिट कर संस्था में साइबर सुरक्षा एवं कंप्यूटर कौशल पर आधारित प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण परामर्शदाता अजय मालवीय द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में छात्रों को साइबर सुरक्षा एवं कंप्यूटर कौशल पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें साइबर सुरक्षा और साइबर क्राइम पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मोबाइल या इंटरनेट में माध्यम से किस प्रकार धोखाधड़ी से साइबर क्राइम बड़ रहा है। इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बताया गया कि इंटरनेट के माध्यम से किसी भी अंजान मोबाइल, अंजान इंटरनेट लिंक को क्लिक नही करना एवं किसी को भी अपने मोबाइल की ओटीपी नही देना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया टूल्स फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपने एकॉन्ट को सुरक्षित रखना सीखा। एवं छात्रों कंप्यूटर पर प्रेक्टिकल कर तकनीकी को सीखा।
परामर्शदाता अजय मालवीय तकनीकी विशेषज्ञ ने कहा कि “वर्तमान युग डिजीटल युग है तकनीकी शिक्षा से युवाओं में कौशल उन्नयन कर युवा आत्मनिर्भर बनता है।”
शासन की सभी योजनाएं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर।
मालवीय ने डिजिटल छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए साथ ही ई_गवर्नेंस के महत्व को समझाया शासन की सभी योजना का लाभ आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ साथ हम आपस में भी व्यवहारिक रूप से जुड़कर संगठित रहने की बात कही।
सामुदायिक नेतृत्व के साथ सोशल मीडिया के क्षेत्र में बना सकते है भविष्य
परामर्शदाता प्रेमनारायण सोनी ने छात्रों के साथ सामुदायिक नेतृत्व के सोशल नेटवर्क में रहकर नेतृत्व के अनुभवों को साझा किया। तथा छात्रों को एसाइनमेंट, प्रोफाइल अपडेट, एवं फील्ड विजित की जानकारी देकर उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन समाज के उत्थान के साथ साथ सोशल मीडिया एवं तकनीकी में अपना भविष्य बना सकते है।
साइबर सुरक्षा का रखे ध्यान
परामर्शदाता सुनयना मैडम ने बताया कि आजकल साइबर अपराध अधिक हो रहे है। जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप हैक होना। ऑनलाइन खातों से पैसे निकालना जैसे साइबर अपराध बड़े है। इसके लिए सभी साइबर सुरक्षा का ध्यान रखे एवं ऑनलाइन पर ओटीपी किसी को न दे। साथ ही यातायात सुरक्षा के नियमो का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
परामर्शदाता परसाई सर ने अपने सरल शब्दों में बताया कि बच्चों को क्रिएटिव होना चाहिए। एवं कंप्यूटर तकनीकी में अपना भविष्य बनाया जा सकता है। इसके लिए उन्हें थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल ज्ञान अति आवश्यक है।
प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक निशा पटेल द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सभी छात्रों को साइबर सुरक्षा एवं कंप्यूटर कौशल पर आधारित प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
प्रशिक्षण में BSW एवं MSW छात्र छात्राएं रहे उपस्थित।
जन अभियान परिषद ओबेदुल्लागंज के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में BSW एवं MSW छात्र छात्राएं सरिता गुप्ता, तख्त सिंह, रीना पावर,
परामर्शदाता प्रेमनारायण सोनी, पी के परसाई, सुनयना मैडम, सुनील सीरिया, वीर सिंह चौहान, जया श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, मनी यादव, भूपेंद्र नागर, हरीश विश्वकर्मा, दीपा सेन, शीतल सोनी, आलोक सोनी, तेज सिंह चौहान, रेनू तोमर एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।