विकसित भारत की आधारशिला जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन समिति! अमिताभ श्रीवास्तव

संवाद योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाता की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन!

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला रायसेन (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) के तत्वाधान में रायसेन जिले के cmcldp कोर्स का संचालन किया जा रहा है जिसमे बीएसडब्ल्यू एवं MSW कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संवाद योजनांतर्गत नवांकर संस्थाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन रायसेन की अमोघ होटल में किया गया। जिसमे रायसेन जिले के समस्त विकासखंड ओबेदुल्लागंज, सांची, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, उदयपुरा, बाड़ी की नवांकुर संस्था, परामर्शदाता, एवं ब्लॉक समन्वयक की सेक्टर बैठक का आयोजन किया जिसमे संस्थाओं के कार्य एवं अपने ग्राम विकास की योजना पर चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव, संभागीय समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक कल्याणसिंह राजपूत जी की अध्यक्षता में  सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन कर विजय गीत के साथ संवाद बैठक का शुभारंभ किया गया। इसमें सेक्टर वाइस नवांकुर संस्था एवं मेंटर्स द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रूपरेखा रखी गई। इसमें छात्रों एवं समिति के सदस्यों द्वारा समाज में एवं शासन की गतिविधियों में विशेष भागीदारी पर चर्चा की गई।

जिला समन्वयक रायसेन

जिला समन्वयक रायसेन कल्याण सिंह राजपूत से बताया कि विकसित भारत में ग्रामों की अहम भूमिका है। इसके लिए प्रस्फुटन, नवांकुर समितियों का पंजीयन एवं बैठक में आयोजित किए जाने वाले मुख्य बिंदुओं एवं जिला स्तर पर समन्वय बनाने सभी को अवगत कराया गया एवं त्रैमासिक रिपोर्ट, मासिक गतिविधियों का प्रतिवेदन भी लिया गया।

संभागीय समन्वयक

संभागीय समन्वयक वरुण आचार्य द्वारा प्रस्फुटन समितियों को सक्रिय करना जिससे ग्राम विकास की योजना में जन अभियान परिषद की भूमिका शासन की योजनाओं एवं जन कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे आम जन तक पहुंचाकर उन्हें स्वाबलंबन एवं आत्म निर्भर एवं सभी के साथ समन्वय बनाना है। एवं सभी को भ्रमण, बैठक, मासिक रिपोर्ट, त्रैमासिक, वार्षिक रिपोर्ट को तैयार करना अनिवार्य है एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करना बताया। संस्था को अपने क्षेत्र में नवाचार करने की प्रेरणा भी दी।

मध्य प्रदेश प्रभारी जन अभियान परिषद

मध्य प्रदेश प्रभारी जन अभियान परिषद अमिताभ श्रीवास्तव जी ने बताया कि जन अभियान परिषद के तीन मंत्र स्वैचिकता, सामूहिकता, स्वावलंबन है कहा की ये राष्ट्र, देश, प्रदेश, ओर परिवार पर लागू होता है। सभी को मिलकर जन जन से जुड़कर एक जन अभियान से जोड़ना है। ये ही जन अभियान है। गांव गांव में स्वैच्छिक संगठन खड़ा करना है। इसके लिए गायत्री परिवार के संघटन एवं स्वामि विवेकानंद, सुभाष चंद्रबोस की सामाजिक कार्य शैली पर चर्चा से प्रदेश में नवीन संस्थाओं का प्रशिक्षण, पोषण कर स्ववलम्वन बनाना है। 1. लक्ष्य मूल विचार धारा को वृहद (बड़ा) करना। मिशन निर्धारण करना। 2. कार्य प्रणाली सामुहिक कार्य करना जन समुदाय को जोड़ना एवं उनके साथ कार्य करना। 3 कार्यकर्ता में स्वैच्छिक एवं कार्यकर्ताओं के मेहनत एवं सहयोग से सामाजिक संगठन को मजबूत करता है। इसके लिए 1. सामाजिक कार्यक्रम करते रहना जिसमे संकल्प हो तो हर समस्या का समाधान होता है। सोशल वर्क समस्या से निकलता है। समस्या से समाधान की ओर जाना….. कार्य के लिए कार्यक्रम हो ओर कार्यक्रम के लिए कार्य हो।

प्रायोगिक कार्य से हम सामुदायिक नेतृत्व विकास को डेवलप करना हमारा मुख्य उद्देश्य। इसके माध्यम से व्यक्ति को दूर दृष्टि होना चाहिए अपने लक्ष्य को आगामी वर्षों में कैसे सफल होगा। इसके लिए दूर दृष्टि रखना चाहिए।

भारत विश्व का इकलौता प्रथम ऐसा देश है जहां  देश में प्रथम मध्य प्रदेश राज्य हे जो मध्य प्रदेश शासन के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समाज कार्य में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना (म. प्र.) से संबंध मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के द्वारा दूरस्थ शिक्षा सत्र (2013-14) से प्रत्येक रविवार को कक्षाएं समाज कार्य मैं संचालित की जाती है l राज्य मध्य प्रदेश के कुल 313  विकासखंड स्तर पर (BSW/MSW ) बैचलर ऑफ सोशल वर्क/ मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क समाज कार्य विषय में ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में भागीदारी एवं समाज को निम्न स्तर को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें छात्रों को ग्राम प्रयोगशाला के अंतर्गत ग्राम में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य इस मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (CMCLDP) पाठ्यक्रम के द्वारा संचालित किया जा रहा है l जनसंख्या और समय को दृष्टिगत रखते हुए  रविवार के अलावा भी 3 दिन या नियमित तौर पर कक्षाएं संचालित की  छात्र-छात्राएं के लिए गुणात्मक शिक्षा और समाज हित देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगीl
अध्ययन केंद्र के रूप में कक्षाएं प्रत्येक रविवार को विकास खण्ड स्तर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालयों में या शासकीय महाविद्यालय में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय के निर्देशन में मेंटर्स (परामर्शदाता) के द्वारा कोर्स BSW/MSW समाज कार्य विषय कक्षाएं संपन्न की जाती है उनके भविष्य के लिए भी रोजगार की स्थायित्व संभावनाएं होगी l

जन अभियान परिषद एक नजर में…..

  1. सत्र 2021 तक  BSW/MSW समाज कार्य विषय  मे 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्राप्त है l
    2.सत्र 2022-23 में BSW/MSW पंजीकृत छात्र-छात्राओं की लगभग  संख्या 25040 l
    3.सत्र 2023-24 में पंजीकृत BSW/MSW समाज कार्य विषय में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 28170 है l
  2. वर्तमान में प्रत्येक विकासखंड पर मध्य प्रदेश के BSW/MSW समाज कार्य विषय कुल छात्रों की संख्या लगभग है 53210 है l
  3. वर्तमान में पंजीकृत मेंटर्स (परामर्शदाता) की संख्या 1565 है उनके भविष्य की योजना बनाई जाए l
  4. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (SET) अगस्त 2023 समाजशास्त्र सह विषय समाज कार्य में प्रथम बार परीक्षा आयोजित की गई l  पात्रता परीक्षा समाज कार्य में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाए l
  5. समाजशास्त्र विषय से सहा विषय समाज कार्य विषय को अन्य विषय जैसा एक स्वतंत्र विषय बनाकर काउंसिल बनाई जाए जिससे समाज कार्य डिग्री प्राप्त धारी व्यक्ति एवं वर्तमान समाज कार्य छात्रों के रोजगार परख योजनाएं बनाई जाए l

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!