क्या है OBE ओपन बुक परीक्षा प्रणाली ?
Covid-19 कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के शिक्षण संस्थान स्कूल-कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय बंद हैं। इससे छात्रों की पढाई प्रभावित हो रही है छात्रों का ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है परन्तु इसमें जिन छात्रों के पास ऑनलाइन मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप नही है उन छात्रों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन में समस्या आती है वही अधिकतर शिक्षण संस्थानों ने अपना अपना ऑनलाइन एजुकेशन, वेवसाईट, मोबाइल एप्प, वेव एप्लीकेशन जैसे सिस्टम तैयार कर अपने छात्रों को ऑनलाइन पढाई करवा रहे है!
ज्यादा मुश्किल छात्रों को परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम में आती है सरकार, विश्वविध्यालय एवं शिक्षण संस्थान भी परीक्षा किस प्रकार ले सकते है इस पर विचार मंथन कर रही है! वही विश्वविध्यालयो ने ओपन बुक परीक्षा लेने का निर्णय लिया जिसमे सभी छात्र को ओपन बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षा सम्मिलित किया जा रहा है!
क्योंकि अगर समय रहते उनके परीक्षा परिणाम नहीं आ जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षाओं के लिए दाखिला लेने में दिक्कत आ सकती है। इस मुश्किल का हल विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिेए ‘ओपन बुक परीक्षा’ आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि, यह कदम तभी उठाएगा जबकि जुलाई तक सामान्य तरीके से परीक्षाओं को आयोजित कराना संभव नहीं हो पाएगा।
क्या है ओपन बुक का मॉडल
ओपन बुक परीक्षा मॉडल में दो प्रकार से परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। पहली विधि में छात्रों को कॉलेज या विश्वविद्यालय परिसर में ही आने के लिए कहा जाता है। वहां पर परीक्षा देते समय उन्हें अपनी पुस्तकों या सहायक पुस्तकों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है।
दूसरा मॉडल यूरोप के कुछ देशों में काफी लोकप्रिय है। वहां छात्रों को एक दिए हुए समय पर ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र के सेट भेजे जाते हैं। विशेष लॉग इन के जरिए बच्चे संस्थान के विशेष ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर परीक्षा देते हैं। इस दौरान वे अपनी पुस्तकों या सहायक पुस्तकों का इस्तेमाल करते हैं। और परीक्षा कॉपी संस्थानो में जमा करना होता है !
समय बीतते ही छात्र ऑटोमैटिक पोर्टल से लॉग आउट हो जाता है। इस प्रकार निश्चित समय में बच्चों के उत्तर की कॉपी शिक्षण संस्थान के पास पहुंच जाती है, जिसका मूल्यांकन कर छात्र का परिणाम घोषित किया जाता है। विश्वविद्यालय इसी मॉडल से छात्रों की परीक्षा लेने पर विचार कर रहा है।
ओपन-बुक परीक्षा के टिप्स
1. पूरी तरह से अपने नोट्स पर निर्भर न रहें। आप नोट्स,बुक्स, ऑनलाइन नोट्स, ई-बुक, ई वीडियो tutorials को भी उपयोग में ले सकते है!
2. सही सामग्री इकट्ठा करें, और बाकी को काट लें।
एक बार जब आप जान जाते हैं कि परीक्षण में क्या होने वाला है, तो सभी प्रासंगिक सामग्री एकत्र करें। इसमें कक्षा के नोट्स, पिछली क्विज़, पाठ्यपुस्तकें, वर्कशीट आदि शामिल हैं। किसी भी डुप्लिकेट सामग्री और परीक्षा के दायरे से बाहर की सामग्री को बाहर करें। यदि आपके पास बहुत अधिक सामग्री है, तो परीक्षा में जब आपको इसकी आवश्यकता हो, तो सही जानकारी प्राप्त करना जटिल हो जाएगा।
3. अपनी सामग्री को विषय के आधार पर समूहित करें।
आपके पास कोई डिजिटल सामग्री है, तो उसे प्रिंट करने और उसी विषय की अन्य सामग्रियों के साथ बंडल करने पर विचार करें। ग्राफिक्स, चार्ट या डायग्राम का भी प्रिंट आउट लें। इन सभी नोटों को एक साथ एक बुकलेट की तरह रखें; आप सामग्री की एक तालिका भी बना सकते हैं।
4. (Bookmark) पाठ्यपुस्तकों में महत्वपूर्ण पृष्ठों को (Bookmark) बुकमार्क करें।
अपने ओपन-बुक टेस्ट के दौरान समय बचाने के लिए अपनी पाठ्यपुस्तक में महत्वपूर्ण पृष्ठों को चिह्नित करें। प्रत्येक अध्याय के पहले पृष्ठ और कुंजी ग्राफ, आरेख, चार्ट इत्यादि वाले पृष्ठों को चिह्नित करने के लिए साधारण पृष्ठ फ़्लैग या स्टिकी नोट्स का उपयोग करें। स्टिकी नोट्स को लेबल करें ताकि आप प्रत्येक विषय को एक नज़र में देख सकें।
5. शब्दावली संदर्भ पत्रक (Index) बनाएं।
ओपन-बुक परीक्षा के लिए सबसे अच्छी युक्तियों में से एक है अपने सभी शब्दावली शब्दों और परिभाषाओं को एक पृष्ठ पर समेकित करना। अनिवार्य रूप से, अपने परीक्षण के दौरान त्वरित पहुँच के लिए एक व्यक्तिगत शब्दकोश संदर्भ पत्रक (Index) बनाएँ।