पौधारोपण अभियान 01 से 15 जुलाई 2024 तक”! 20 लाख से अधिक पौधे का लक्ष्य
एक पेड अपनी माँ के नाम” के तहत चलेगा पौधारोपण अभियान
रायसेन जिले में जुलाई माह से वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन विभाग, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वृहद पौधरोपण हेतु की जा रहीं तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वीसी के माध्यम से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ से भी विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है, जिससे कि पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकें।
कलेक्टर दुबे ने कहा कि जिले में लगभग 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाना है। इसमें वन विभाग द्वारा 16 लाख पौधे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा एक लाख 40 हजार से अधिक तथा नगरीय निकायों द्वारा एक लाख 30 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इनके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी पौधरोपण भी किया जाएगा। इस वृहद पौधरोपण अभियान हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वित रूप से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।
पौधरोपण अभियान में जन समुदाय की अहम भूमिका
इस वृहद पौधरोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नागरिकों, युवाओं को भी जोड़ना है। इनके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों, एनजीओ आदि को भी जोड़ा जाए।
उन्होंने वीसी के माध्यम से सांची, गैरतगंज, बेगमगंज, बाड़ी, गौहरगंज, सिलवानी, उदयपुरा आदि क्षेत्रों में पौधरोपण संबंधी व्यवस्थओं की एसडीएम, जनपद सीईओ तथा सीएमओ से जानकारी ली। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में शासकीय कार्यालय परिसर, स्कूल परिसर, गौशालाओं, जल संरचनाओं यथा नदी, तालाब के तटों के समीप, अमृत सरोवरों के समीप आदि स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाए। वृहद पौधरोपण अभियान में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न माध्यमों से पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने तथा जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
एक पेड अपनी माँ के नाम” अभियान
पौधारोपण कार्य हेतु वन विभाग नोड विभाग रहेगा। अभियान के तहत एक पेड माँ के नाम” अभियान के माध्यम से जनप्रतिनिधियों निजी संस्थाओं, स्कूली बच्चों महाविदयालय के छात्रोंएवं नागरिकों को जोडते हुये पौधारोपण संपन्न कराया जायेगा।” एक पेड अपनी माँ के नाम” अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सहभागिता होगी।
प्राथमिकता में पौधारोपण सुरक्षा एवं पानी की उपलब्धता वाले स्थलों पर ही किया जाये। 01 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक” एक पेड अपनी माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कराया जायेगा। इस अभियान में रायसेन जिले से न्यूनतम 5 लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया है।
म.प्र.जन अभियान परिषद की भूमिका
म.प्र.जन अभियान परिषद का लक्ष्य 10000 पौधों का रखा गया है। प्रति विकासखण्ड 1500 पौधे एवं प्रति सेक्टर 300 पौधे का लक्ष्य निर्धारित है। जिसे नागरिकों, स्कूली बच्चों, महाविदयालय के छात्र/छात्राओ, नवांकुर संस्था, ग्राम/नगर विकास प्रस्फटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं स्व- सहायता समूहों के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूर्ण किया जाये। अभियान के लिये एक सामूहिक स्थल का चयन कर, अपनी सुविधा अनुसार व्यक्ति कही भी लगा सकते है।
आनलाईन फोटो एप के माध्यम से होंगे अपलोड
अभियान में आनलाईन फोटो एप के माध्यम से अपलोड की जायेगी। इस हेतु नवांकुर संस्था, ग्राम/नगर विकास प्रस्फटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा मातृवन के नाम से स्थल का चिन्हांकर कर पौधे लगवाये जा सकते है। अभियान के दौरान पौधे लगाने वाले लोगों से पौधों की सुरक्षा हेतु हरित संकल्प पत्र भी भरवाये जाये तथा हरति संकल्प शपथ दिलाई जावे।
पौधारोपण अभियान में कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन
जन प्रतिनिधियों के साथ एवं नवांकुर संस्था, ग्राम/नगर विकास प्रस्फटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं एवं स्वैच्छिक संगठन के साथ बैठक आयोजित कर तिधियों एवं तैयारियों का निर्धारण किया जाये। स्थल चयन कर पौधों की व्यवस्था करना उधानिकी विभाग, मनरेगा की नर्सरी एवं वन विभाग की नर्सरियों से पोधे प्राप्त किये जायेगे। प्रत्येक घरों में एक- एक पौधा लगाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमियों आदि को भी जोडा जाये। अधिक से अधिक लोग अपने घरों में एक-एक पौध लगवाये, इस हेतु प्रचार प्रसार कर, लोगों को जागरूक किया जाये। नवांकुर संस्था, ग्राम/नगर विकास प्रस्फटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति, स्कूल बच्चों को अभियान में जोडते हुये सभी सकूलों में पौधारोपण, हरित संकल्प पत्र भरवाना, अभियान में जोड़कर क्रियान्वयन करना।